रोटरी क्लब ने नैण व कंडबाड़ी में रोपे पौधे

संवाद सहयोगी पालमपुर रोटरी क्लब पालमपुर ने मंगलवार को पंचायत नैण कंडबाड़ी मंदिर व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:16 AM (IST)
रोटरी क्लब ने नैण व कंडबाड़ी में रोपे पौधे
रोटरी क्लब ने नैण व कंडबाड़ी में रोपे पौधे

संवाद सहयोगी, पालमपुर : रोटरी क्लब पालमपुर ने मंगलवार को पंचायत नैण, कंडबाड़ी मंदिर व श्मशानघाट के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान अमरूद, नींबू, व पीपल के पौधे रोपे गए। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राम सूद ने पीपल का पौधा रोपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीपल के पेड़ की धार्मिक महता भी है। रोटरी क्लब पालमपुर के अध्यक्ष डॉ. आदर्श कुमार व सचिव ऋषि संग्राय ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल के नए प्रकल्प 'हरियाली ही हरियाली' तथा पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर रोटरी क्लब पालमपुर का यह तीसरा पौधारोपण कार्यक्रम है।

इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि विजय वालिया, वीरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, इंदु शर्मा, रोटेरियन सुभाष जगोता, पंकज जैन, सुरेंद्र मोहन, राहुल जगोटा व निशुल सूद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी