डा. मुनीष अध्यक्ष व राकेश सचिव चुने

संवाद सहयोगी पालमपुर डा. मुनीष सरोच को धौलाधार रोटरी क्लब पालमपुर का अध्यक्ष व राकेश च

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:32 PM (IST)
डा. मुनीष अध्यक्ष व राकेश सचिव चुने
डा. मुनीष अध्यक्ष व राकेश सचिव चुने

संवाद सहयोगी, पालमपुर : डा. मुनीष सरोच को धौलाधार रोटरी क्लब पालमपुर का अध्यक्ष व राकेश चहोता को सचिव नियुक्त किया गया है। पालमपुर में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी जिला 3070 के गवर्नर डा. यूएस घई ने यह जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि रोटरी संस्था आज विश्व में एक बहुत बड़ी समाजसेवी संस्था के रूप में उभरकर सामने आई है तथा इनके अंत्योदय सेवा प्रकल्प सराहनीय हैं। रोटरी संस्था का विकास कार्यों के अलावा अन्य परियोजनाओं के माध्यम से देश की भावी पीढ़ी को सही दिशा में लाने का प्रयास सराहनीय है।

डा. यूएस घई ने कहा कि इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोटरी संस्था से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि रोटरी के माध्यम से की गई उदार सेवा पूरे विश्व के असहाय एवम निर्धन पात्र परिवारों तक पहुंचती है। रोटरी ने पूरे विश्व मे पोलियो उन्मूलन का बीड़ा उठाया था जिसे कुशलता से निभाया औऱ आज सारा विश्व राहत की सांस ले रहा है। डा. मुनीष सरोच ने कहा कि वह रोटरी के माध्यम से समाजसेवा के कार्यों के लिए कृतसंकल्प रहेंगे। रोटरी पालमपुर के पूर्व सचिव अश्वनी नायितल ने अपने पूर्व कार्यकाल में किये समाजसेवा कार्यों का ब्योरा पेश किया।

इस अवसर पर सहायक गवर्नर डा. एनपी सिंह, सहायक गवर्नर अजय ठाकुर, अश्वनी नायितल, आरके चहोता, अमित चौधरी, चार्टर्ड अध्यक्ष वाईआर बख्शी, भुवन शर्मा, गणतंत्र ठाकुर, ईएसके शर्मा, विपिन कटोच, प्रवीण अग्रवाल, वीरेंद्र परमार, राकेश विज, ऋषि संग्राय, विजय शर्मा, वाईके डोगरा, पीसी भगत, सुनील डोगरा, भाग सिंह, सुरिंद्र मोहन, सुभाष, रजित चित्रा, साहिल चित्रा, एसएचओ संदीप शर्मा, बीडीओ संकल्प गौतम, रविंद्र सूद मौजूद रहे।

----------

क्लब में छह नए सदस्य जुड़े

नेत्र विशेषज्ञ डा. नीरज कपूर, ईएनटी विशेषज्ञ डा. हरजीत पाल सिंह, प्रमुख समाजसेवी डा. राम कुमार सूद, चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेंद्र कुमार, एलआइसी ऑफिसर भूपिदर सिंह तथा फाइनांयल कंसल्टेंट अजय शर्मा ने रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की।

chat bot
आपका साथी