रोटरी क्लब धर्मशाला ने भागसूनाग में रोपे 235 पौधे

जागरण संवाददाता धर्मशाला रोटरी क्लब धर्मशाला ने शनिवार को मैक्लोडगंज के भागसूनाग में पौधा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 08:31 PM (IST)
रोटरी क्लब धर्मशाला ने भागसूनाग में रोपे 235 पौधे
रोटरी क्लब धर्मशाला ने भागसूनाग में रोपे 235 पौधे

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : रोटरी क्लब धर्मशाला ने शनिवार को मैक्लोडगंज के भागसूनाग में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक विशाल नैहरिया ने किया। इस दौरान 235 पौधे रोपे गए। इसमें आम देवदार, आंवला, शरीफा, नींबू एवं अन्य इमारती पौधे जैसे शीशम आदि शामिल हैं। प्रेजिडेंट रोटेरियन मिलाप नैहरिया ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़ों का होना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सत्र 2020-21 में 500 पौधों के रोपण और वितरण का लक्ष्य रखा गया है। विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के ²ष्टिकोण से रोटरी क्लब का यह एक बेहद महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा लगाकर हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है। भले ही हम कम संख्या में पौधे लगाए मगर उनके परिपक्व होने तक उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी है। क्लब के सेक्रेटरी डॉ. सतीश सूद ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में उनकी संस्था ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का काम किया है। इस मौके पर डॉ. विजय शर्मा, डॉ. युगल किशोर डोगरा, डॉ. अश्वनी कॉल, रोटेरियन वरिद्र परमार, रोटेरियन अश्वनी शर्मा, रोटेरियन कमल नैहरिया, रोटेरियन ओंकार नैहरिया, रोटेरियन विजय जयकरिया उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी