पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे मनाली के रोहित व कुल्‍लू की रवीना खत्री

Pre Republic Day Camp हरिपुर महाविद्यालय के रोहित व कुल्लू महाविद्यालय की रवीना खत्री का चयन राष्ट्रस्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए हिमाचल प्रदेश से हुआ है। दोनों होनहार मनाली के छात्र व एनएसएस प्रभारी धर्म चन्द के शिष्य रहे हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 01:40 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 01:43 PM (IST)
पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे मनाली के रोहित व कुल्‍लू की रवीना खत्री
रोहित व रवीना खत्री का चयन राष्ट्रस्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए हिमाचल प्रदेश से हुआ है।

मनाली, जागरण संवाददाता। Pre Republic Day Camp, हरिपुर महाविद्यालय के रोहित व कुल्लू महाविद्यालय की रवीना खत्री का चयन राष्ट्रस्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए हिमाचल प्रदेश से हुआ है। दोनों होनहार मनाली के छात्र व एनएसएस प्रभारी धर्म चन्द के शिष्य रहे हैं। दोनों शिष्य आज अपने गुरु धर्मचंद को मिठाई खिलाने नग्गर पहुंचे। धर्म चंद ने दोनों शिष्यों को भविष्य की शुभकामनाएं दी। हिमाचल प्रदेश से मात्र 10 छात्र व 10 छात्राओं का चयन हुआ है। युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन युवाओं का चयन किया गया है। इन दोनों युवाओं के चयन से महाविद्यालय व मनाली में खुशी की लहर है। इन दोनों युवाओं ने अपने चयन का श्रेय अपने माता-पिता, महाविद्यालय प्राचार्य डाक्‍टर विपिन राठौर कार्यक्रम अधिकारी खेम ठाकुर, राम सिंह, नगर स्कूल के अध्यापक धर्म चंद ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्गदर्शन सुमित ठाकुर व जय राज को दिया।

भारतीय पुलिस सेवा में जाने का उद्देश्य: रवहना खत्री

रवीना खत्री का कहना है वह भारतीय पुलिस सेवा में जाकर अपना भविष्य बनाना चाहती हैं। उसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत वह अपने अंदर देश हित की भावना जागृत कर रही है।

सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना उद्देश्य: रोहित ठाकुर

रोहित ने कहा कि बचपन से ही उनका सपना भारतीय सेना में जाकर देश हित के लिए कार्य करना उद्देश्य है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम व मार्गदर्शन से में अपने इस सपने को पूरा कर सकता हूं।

यह भी पढ़ें: Himachal Hotel Booking: पर्यटन निगम के होटलों में एडवांस बुकिंग पर 20 फीसद छूट, बढ़ी आक्‍यूपेंसी

यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: नाम वापसी का आज अंतिम दिन, साफ हो जाएगी प्रत्‍याशियों की तस्‍वीर, बरागटा पर निगाहें

यह भी पढ़ें: परिवारवाद के आरोप पर कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना, अनुराग ठाकुर का नाम लेते हुए दिए कई उदाहरण

chat bot
आपका साथी