झूमह, जयसिंहपुर, डगरुडी से चंद्रोण कसेहडा सड़क का होगा सुधारीकरण

उपमंडल जयसिंहपुर में नाबार्ड के तहत सड़काें के सुधारीकरण के कार्य का शुभारंभ विधायक रविंद्र धीमान द्वारा किया गया। इस उपमंडल के तहत पहली सड़क नाबार्ड योजना के तहत झमूह से जयसिंहपुर तक बनेगी। इस सड़क मार्ग पर 479.89 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

By Richa RanaEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:22 PM (IST)
झूमह, जयसिंहपुर, डगरुडी से चंद्रोण कसेहडा सड़क का होगा सुधारीकरण
सड़काें के सुधारीकरण के कार्य का शुभारंभ विधायक रविंद्र धीमान द्वारा किया गया।

जयसिंहपुर, संवाद सहयोगी। उपमंडल जयसिंहपुर में नाबार्ड के तहत सड़काें के सुधारीकरण के कार्य का शुभारंभ विधायक रविंद्र धीमान द्वारा किया गया। इस उपमंडल के तहत पहली सड़क नाबार्ड योजना के तहत झमूह से जयसिंहपुर तक बनेगी। इस सड़क के विस्तारीकरण व सुदृढीकरण निर्माण कार्य का भूमि पूजन रविंद्र धीमान विधायक जयसिंहपुर द्वारा किया गया।

लगभग 10.3किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग पर 479.89 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 10.3 किलोमीटर इस सड़क को जहां जरूरत होगी वहां चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा 7 किलोमीटर तक दोनों ओर पक्की नालियां बनाई जाएगी। वहीं उनके द्वारा नाबार्ड के तहत ही डगरुडी से चंद्रोण कसेहडा सड़क का सुधारीकरण एवं विस्तारीकरण निर्माण कार्य काे भी शुरू करवाया गया। लगभग 6.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क मार्ग पर 344.96 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इन दोनों सड़कों के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि दोनों सड़को का निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों की स्थिति बेहतर है जिसके लिए विभाग बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे आलमपुर हारसीपतन सड़क मार्ग का कार्य भी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शुरू हो जाएगा। इस सड़क पर 32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल में सड़काें के विस्तार सहित सुधारीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की किसी असुविधा का सामना न करने पड़े।

इस मौके पर ब्लॉक समिति के अध्यक्ष कुलवंत राणा, एक्स इन लोक निर्माण विभाग आर के धीमान, मण्डल अध्यक्ष राम रत्न शर्मा, जिला परिषद सदस्य संजीव ठाकुर, प्रधान टम्बर नेहा वर्मा, मोहिंदर डढवाल, कुलविंदर राणा सहित कई कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी