उलेहड़ियां खानपुर सड़क दे रही दुर्घटनाओं को न्योता कब जागेगा विभाग

उलेहड़ियां खानपुर से मंड मियानी सड़कबदलाल है। यह सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। उलेहड़ियां से खानपुर ब्यास नदी तक लगभग एक किलोमीटर तक बड़ी और चौडी सड़क है। उक्त सड़क के दोनों ओर घनी आबादी है। यह सड़क वर्षो से खड्ड में तब्दील हो चुकी है

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 01:02 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 01:02 PM (IST)
उलेहड़ियां खानपुर सड़क दे रही दुर्घटनाओं को न्योता कब जागेगा विभाग
उलेहड़ियां खानपुर से मंड मियानी सड़क बदहाल है।

भदरोआ, मुकेश सरमाल। उलेहड़ियां खानपुर से मंड मियानी सड़क बदहाल है। यह सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। उलेहड़ियां से खानपुर ब्यास नदी तक लगभग एक किलोमीटर तक बड़ी और चौडी सड़क है। उक्त सड़क के दोनों ओर घनी आबादी है। यह सड़क वर्षो से खड्ड में तब्दील हो चुकी है और सड़क में एक से डेढ फुट गड्ढे है। वहीं गड्डों में घरों से निकलने वाला गंदा पानी 24 घंटे भरा रहता है। जिसके कारण पूरे मोहल्ले में बदबू फैली रहती है। यह बदहाल सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लगभग 20 वर्ष पहले कांग्रेस की सरकार के समय हुआ था और उसके बाद आज तक न ही किसी सरकार व न ही लोकनिर्माण विभाग ने इसकी सुध ली है। कुछ वर्ष पहले इस सड़क पर ब्यास दरिया के किनारे एक स्टोन क्रेशर लगा हुआ था तो उक्त क्रेशर के मालिक ही अपने स्तर पर इस सड़क ही दशा को सुधारते रहते थे और अव लगभग पांच वर्ष से क्रेशर बंद है और सड़क की दशा भी बद से बदतर है। जोकी मौजूदा सरकार द्वारा मंड में करवाए जा रहे विकास की पोल खोलती नजर आती है।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर यह सड़क उलेहड़ियां पंचायत के अधीन होती तो शायद कुछ हद तक पंचायत ही अपने स्तर पर इसका निर्माण करवाकर खानपुर वासियों को इस नारकीय जिंदगी से राहत दे देती। लेकिन लोनिवि के अधीन है और ग्रामीण लगातार बीस वर्षों से लोकनिर्माण विभाग से आस लगाए बैठे है कि कब मौजूदा सरकार के नुमाइंदे अपनी कुंभकर्णी नींद से जागकर इस सड़क की ओर ध्यान देते हैं। और कब यह सड़क बनती है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन ने जल्द सड़क को चकाचक करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी