कायाकल्प संस्थान में इलाज करवाएं, छूट पाएं : आशुतोष

संवाद सहयोगी पालमपुर कायाकल्प संस्थान पालमपुर के प्रशासक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 05:57 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 05:57 AM (IST)
कायाकल्प संस्थान में इलाज 
 करवाएं, छूट पाएं : आशुतोष
कायाकल्प संस्थान में इलाज करवाएं, छूट पाएं : आशुतोष

संवाद सहयोगी, पालमपुर : कायाकल्प संस्थान पालमपुर के प्रशासक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष गुलेरी ने बताया कि कोरोना को मात देने वालों की शारीरिक क्षमता कमजोर हो जाती है। ऐसे में उन्हें दो या तीन माह तक मांसपेशियों पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से दिल पर ज्यादा जोर पड़ने से उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।

आशुतोष गुलेरी ने बताया कि लाकडाउन के कारण घरों में रहकर लोगों में मोटापा और मानसिक तनाव की समस्या आ रही है। इसके लिए निरंतर योग और प्राणायाम करना अवश्य है। कोरोना काल में कायाकल्प में लोग शारीरिक असंतुलन का उपचार नेचुरोपैथी, फिजियोथेरेपी व पंचकर्मा विधियों से करवा रहे हैं। इस विधि से बिना सूई और चीरे के इलाज किया जाता है। आहार थैरेपी, चुम्बकीय थैरेपी तथा एक्यूप्रेशर का भी उपचार में इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने बताया कि बाहरी क्षेत्रों से इलाज करवाने आ रहे मरीजों के लिए रहने, खाने-पीने व दवाओं की व्यवस्था मात्र 900 रुपये से शुरू होती है। हर व्यक्ति चाहे वह इंडोर इलाज करवा रहा है या आउटडोर, उन्हें इलाज में विशेष छूट का संस्थान में प्रावधान किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को 15, बीपीएल परिवारों को 25 तथा अंत्योदय को 100 फीसद की छूट है। कायाकल्प संस्थान की ओर से शुरू की गई फेसबुक लाइव स्ट्रीम पर भी प्रतिदिन योग व प्राणायाम का प्रशिक्षण लिया जा सकता है तथा लोग संस्थान आकर विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श भी ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी