School Opening : कल से स्कूलों में 10वीं व 12वीं की नियमित कक्षाएं होंगी शुरू, ऐसी होगी प्लानिंग

सोमवार से स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। पहले दिन 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चे स्कूल आएंगे। स्कूलों में इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर दी गई हंै। यदि अभिभावक कोरोना के डर की वजह से बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते तो आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

By Virender KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:22 PM (IST)
School Opening : कल से स्कूलों में 10वीं व 12वीं की नियमित कक्षाएं होंगी शुरू, ऐसी होगी प्लानिंग
कल से स्कूलों में 10वीं व 12वीं की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी ! जागरण आर्काइव

शिमला, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी के खतरे के बीच सोमवार से स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। पहले दिन 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चे स्कूल आएंगे। स्कूलों में इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर दी गई हंै। यदि अभिभावक कोरोना के डर की वजह से बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते तो ऐसे बच्चों के लिए आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए क्लासरूम में सीङ्क्षटग प्लान भी बदला गया है। एक बेंच पर एक ही बच्चे को बैठने की अनुमति दी जाएगी। स्कूल में न तो मार्निंग असेंबली होगी न ही खेल गतिविधियां। यही नहीं, बच्चे झुंड बनाकर भी कैंपस में एक जगह खड़े नहीं हो सकेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि बच्चों के अलावा शिक्षकों को भी शारीरिक दूरी के नियमों की सख्ती से पालना करनी होगी। क्लास खत्म करने के बाद शिक्षक जब स्टाफ रूम में आएंगे तो वहां पर तय क्षमता से 50 फीसद ही शिक्षक एक समय में बैठ सकेंगे। स्कूलों में हाजिरी की शर्त को फिलहाल अनिवार्य नहीं किया गया है। लंच ब्रेक और आने-जाने का समय कक्षावार अलग-अलग रहेगा। थर्मल स्कैङ्क्षनग हर बच्चे की की जाएगी। यदि किसी में सर्दी जुकाम के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका रिकार्ड रखा जाएगा। प्रदेश सरकार ने निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने एसओपी को हर घर पाठशाला की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीमें करेंगी जांच

करीब पांच माह बाद खुल रहे सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की व्यवस्था जोगेंद्रनगर में एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीमें जांचेगी। इसमें राजस्व विभाग के उच्चाधिकारी भी शामिल किए गए हैं। लडभड़ोल क्षेत्र में तहसीलदार के नेतृत्व में गठित टीमें सरकारी और निजी स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल को जांचेगी। इस दौरान अगर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन किया तो आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस संदर्भ में स्थानीय एसडीएम डा. मेजर विशाल शर्मा ने शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्यों, प्रबंध निदेशकों को व्यवस्था में कोताही न बरतने का आह्वान किया है।

chat bot
आपका साथी