कांगड़ा में 24 घंटे में रिकॉर्ड 1605 संक्रमित, 21 की मौत

जिला कांगड़ा में 24 घंटों में रिकॉर्ड 1605 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 24 घंटों में रिकॉर्ड 21 लोगों ने दम तोड़ा है। जिले में अब तक 24353 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 15631 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 8000 पार कर गई है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:17 PM (IST)
कांगड़ा में 24 घंटे में रिकॉर्ड 1605 संक्रमित, 21 की मौत
कांगड़ा में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1605 लोग संक्रमित हुए। प्रतीकात्मक,जागरण आर्काइव

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जिला कांगड़ा में 24 घंटों में रिकॉर्ड 1605 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 24 घंटों में रिकॉर्ड 21 लोगों ने दम तोड़ा है। जिले में अब तक 24353 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 15631 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। शुक्रवार को जिलेभर में 584 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 8000 पार कर गई है। जिला कांगड़ा में 8237 सक्रिय मामले हैं जबकि 483 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता के मुताबिक बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए सभी कोविड नियमों का पालन करें और शारीरिक दूरी अपनाने के साथ-साथ मास्क नियमित प्रयोग करें। इसके अलावा बार-बार हाथ धोते रहें या फिर सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

सबसे बड़ा जिला है कांगड़ा

गौरतलब है कि कांगड़ा जिला जनसंख्या के हिसाब से भी सबसे बड़ा है जहां मामले अधिक रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। यहां डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा है जबकि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला को कोविड अस्पताल बनाया गया है। उधर, पपरोला में प्रदेश के एकमात्र आयुर्वेदिक कॉलेज में भी कोरोना संक्रमित लोगों की देखभाल की जा रही है।

शुक्रवार को दिखा बंदिशों का असर

शुक्रवार को कांगड़ा जिले में न केवल यातायात ही कम देखने में आया अपितु बाजारों में भी भीड़ बेहद कम दिखी। प्रदेश सरकार द्वारा लागू कोरोना कफ्र्यू के कारण केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहीं। कई स्थानों पर प्रशासन ने ऐसे दुकानदारों को भी समझाया जो सब्जी बेचने के साथ-साथ कुरकुरे और चिप्स भी बेच रहे थे।

chat bot
आपका साथी