आनलाइन ठगी की समय पर मिली शिकायत और शिमला पुलिस ने तुरंत वापस दिलाए 26 हजार रुपये

Online Fraud Complaint शिमला पुलिस ने साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। समय पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शिकायकर्ता को 26 हज़ार वापस लौटाए हैं। शिमला पुलिस के पास आनलाइन ठगी की शिकायत आई थी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 02:01 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 02:13 PM (IST)
आनलाइन ठगी की समय पर मिली शिकायत और शिमला पुलिस ने तुरंत वापस दिलाए 26 हजार रुपये
शिमला पुलिस ने साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Online Fraud Complaint, शिमला पुलिस ने साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। समय पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शिकायकर्ता को 26 हज़ार वापस लौटाए हैं। शिमला पुलिस के पास आनलाइन ठगी की शिकायत आई थी। साइबर सेल को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने आनलाइन  खरीदी गई किताबों के आर्डर को ट्रैक करने के लिए गूगल पर संबंधित कुरियर कंपनी का टोल फ्री नंबर सर्च किया। जिस पर कॉल करने से शिकायतकर्ता ठगी का शिकार हो गया।

शिकायतकर्ता द्वारा समय पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद शियतकर्ता के 26000 रुपये एक ई-वॉलेट ऐप पर होल्ड किए जा चुके हैं, जो जल्द ही शिकायतकर्ता के खाता में वापस आ जाएंगे। पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि यदि आप किसी भी प्रकार की आनलाइन  ठगी का शिकार होते हैं तो शीघ्र इसकी सूचना/शिकायत नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम  नंबर 0177-2812344 या 112 पर दर्ज करें।

कालाअंब में दो युवकों से 10 ग्राम स्मैक बरामद

नाहन। हिमाचल व हरियाणा की सीमा के समीप जिला सिरमौर की कालाअंब पुलिस ने दो युवकों से स्मैक बरामद की है। कालाअंब के मेन थापल नजदीक काली माता मंदिर में पुलिस ने रात दो बजे गश्त के दौरान पाया कि दो युवक पैदल रामपुर जटान रोड की तरफ से आ रहे थे। दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। भागते हुए उन्होंने कुछ सामान झाडिय़ों की तरफ फेंक दिया। कालाअंब पुलिस ने दोनों को कुछ दूरी पर दबोच लिया। आरोपित युवकों की पहचान दिव्यम भाटिया निवासी दर्शन बस्ती कालाअंब डाकघर जमीदपुर व परमवीर निवासी कच्चा टैंक नाहन के रूप में हुई हैं।  पुलिस ने झाडिय़ों में फेंके लिफाफे को बरामद किया तो इसके भीतर 10 ग्राम स्मैक पाई गई। आरोपितों को सोमवार शाम को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपितों को तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने इसकी पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी