रणजीत बख्शी कोविड केयर हेल्पलाइन बनी मददगार

संवाद सहयोगी जसूर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रणजीत बख्शी कोविड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:00 AM (IST)
रणजीत बख्शी कोविड केयर हेल्पलाइन बनी मददगार
रणजीत बख्शी कोविड केयर हेल्पलाइन बनी मददगार

संवाद सहयोगी, जसूर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रणजीत बख्शी कोविड केयर हेल्पलाइन जसूर मरीजों के लिए मददगार साबित हो रही है। रोजाना कई लोग टेलीफोन पर डाक्टरों से परामर्श ले रहे हैं।

हेल्पलाइन के संचालक अकिल बख्शी ने बताया कि नूरपुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय रणजीत बख्शी की याद में 26 अप्रैल से हेल्पलाइन शुरू की है और इसका उद्देश्य संकट की घड़ी में मानवता की सेवा करना है। हेल्पलाइन से देश के विभिन्न राज्यों से नौ एमबीबीएस चिकित्सकों की टीम जुड़ी है और यह कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षणों के साथ-साथ घर में आइसोलेट लोगों को परामर्श दे रहे हैं। बकौल अकिल बख्शी, अब तक कई लोगों ने हेल्पलाइन के जरिये चिकित्सकों से फोन के माध्यम से परामर्श लिया है। उन्होंने कहा कि इस समय लोग बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हुई है। बख्शी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में साधन संपन्न लोगों को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि इस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाएं दे रहे स्टाफ का मनोबल बढ़ाने की भी आवश्यकता है, क्योंकि यह लोग सबसे पहले संक्रमितों के सीधे संपर्क में आते हैं। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन ने नूरपुर क्षेत्र के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों बरंडा, जसूर , सदवां , सुलयाली व खैरिया ंमें तैनात स्टाफ को 50 पीपीई किट, 50 फेस शील्ड व 250 मास्क उपलब्ध करवाए हैं।

...................

डाक्टरों के नाम, फोन नंबर व बात करने का समय

-डा. रसिका 7738321602- सुबह आठ से 10 बजे

-डा. मोनिका - 9849941554 - सुबह 10 से दोपहर 12 बजे

डा. लोबो - 9819314360 - दोपहर 12 से 1 बजे

डा. शरीका - 7207481995 - दोपहर 12 से 2 बजे

डा. चेतन - 8790399355 - दोपहर 2 से सायं 4 बजे

डा. गुरप्रीत - 9988211284 - सायं 4 से 6 बजे

डा. लोबो - 9819314360 - सायं 5 से 6 बजे

डा. अरमान - 9004697105 - सायं 6 से रात 8 बजे

डा. शिव कीर्तन - 8096936333 - रात 8 से रात 10 बजे

chat bot
आपका साथी