रणजीत बक्‍शी कोविड केयर हेल्पलाइन ने लोगों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ, जसूर के पांच प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों को भेंट किए पीपीइ किट्स, फेस शील्ड्स व मास्‍क

रणजीत बक्‍शी कोविड केयर हेल्पलाइन जसूर ने आज जसूर सुल्याली सदवां खैरियां और बरंडा स्थित पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 50 पीपीइ किट्स 50 फेस शील्ड्स और 250 एन-95 मास्क भेंट किए हैं I अकिल बक्‍शी ने वहां के स्टाफ से आग्रह किया कि वो किट्स को जरूरतमंदों तक पहुंचाएं।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 05:01 PM (IST)
रणजीत बक्‍शी कोविड केयर हेल्पलाइन ने लोगों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ, जसूर के पांच प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों को भेंट किए पीपीइ किट्स, फेस शील्ड्स व मास्‍क
रणजीत बक्‍शी कोविड केयर हेल्पलाइन जसूर ने पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आज पीपीइ किट्स भेंट किए हैं I

जसूर, संवाद सहयोगी। रणजीत बक्‍शी कोविड केयर हेल्पलाइन जसूर ने आज जसूर, सुल्याली, सदवां, खैरियां और बरंडा स्थित पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 50 पीपीइ किट्स, 50 फेस शील्ड्स और 250 एन-95 मास्क भेंट किए हैं I कोविड केयर हेल्‍पलाइन के संचालक अकिल बक्‍शी ने वहां के स्टाफ से आग्रह किया है कि वो स्वयं किट्स का प्रयोग करने के साथ हर जरूरतमंद को भी इसे दें I

उन्‍होंने बताया कि प्रथम चरण में हैप्लाइन द्वारा यह योगदान क्षेत्र के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिया जा रहा है और शीघ्र अन्य केंद्रों में भी ऐसा योगदान देने का हरसंभव प्रयास रहेगा I अकिल बक्शी ने कहा कि पंचायत से लेकर संसद तक, हमारे जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि वो अपने आस पास के पीएचसी/ सीएचसी / डिसपेंसरी को जल्द से जल्द हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाएं ताकि आम आदमी को रेफरल हॉस्पिटल तक जाने की आवश्यकता ही न हो I इस कठिन समय में स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के घर तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर पीएचसी के ढांचे को और मज़बूत करने के लिए आगे आना होगा।

chat bot
आपका साथी