रक्षित वशिष्ठ ने नीट में हासिल किए 665 अंक

संवाद सूत्र डाडासीबा परागपुर खंड की ग्राम पंचायत कुहना के गांव चमेटी निवासी रक्षित वशिष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 08:21 PM (IST)
रक्षित वशिष्ठ ने नीट में हासिल किए 665 अंक
रक्षित वशिष्ठ ने नीट में हासिल किए 665 अंक

संवाद सूत्र, डाडासीबा : परागपुर खंड की ग्राम पंचायत कुहना के गांव चमेटी निवासी रक्षित वशिष्ठ ने नीट में 665 अंक प्राप्त किए हैं। रक्षित की माता गृहिणी हैं तथा पिता शशिभूषण शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोली जदीद में प्रवक्ता (राजनीतिक विज्ञान) हैं। रक्षित की बड़ी बहन डाडासीबा अस्पताल में बतौर मेडिकल आफिसर सेवाएं दे रही हैं। दूसरी बहन दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमटेक की पढ़ाई कर रही है। इस उपलब्धि का श्रेय रक्षित ने स्वजनों व विशेषकर माता को दिया है।

chat bot
आपका साथी