राखी कौशल ने संभाला नूरपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का पदभार

राखी कौशल ने नगर परिषद नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला है। राखी कौशल वर्तमान में वह नगर परिषद डलहौजी में कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं । उन्हें नगर परिषद नूरपुर का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:05 PM (IST)
राखी कौशल ने संभाला नूरपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का पदभार
राखी कौशल ने नगर परिषद नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला है।

नूरपुर, जेएनएन। राखी कौशल ने नगर परिषद नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला है।  राखी कौशल वर्तमान में वह नगर परिषद डलहौजी में कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं । उन्हें नगर परिषद नूरपुर का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। वह सप्ताह में दो दिन सोमवार व मंगलवार को नूरपुर नगर परिषद कार्यालय में बैठेंगी।

राखी कौशल ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार के स्वच्छता भारत मिशन के तहत साफ - सुथरा व स्वच्छ बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने नूरपुर शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने के लिए शहर के लोगों को अगर परिषद के साथ सहयोग करने की अपील की। नूरपुर शहर ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। नूरपुर शहर के लावारिस पशुओं से मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा व इस संदर्भ मे जल्द ही प्रशासन से बैठक करके इस समस्या का समाधान किया जाएगा व लावारिस पशुओं को निकटवर्ती गौशालाओं में भेजा जाएगा।

उन्होंने नूरपुर शहर के लोगों से अपनी की है कि जिन लोगों ने अपने घरों में गाय या अन्य जानवर रखे हुए हैं वह अपने पालतू जानवरों को खुले में न छोड़े ताकि शहर में पशुओं के कारण गंदगी न फैल सके। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में नगर परिषद नूरपुर से प्रस्ताव पारित करने को रहा जाएगा। उनका यह प्रयास रहेगा कि घर-घर से कूडा उठे और शहर की गलियां व नालियां स्वच्छ रहे। उन्होंने लोग से अपील की है कि वह अपने घरों व दुकानों का कूड़ा कचरा डस्टबिन में फेंके। उन्होंने नूरपुर शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने के लिए नगर परिषद के समस्त पार्षदों व लोगों से सहयोग करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी