ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत होगी बैंकिंग प्रणाली : भारद्वाज

जागरण संवाददाता धर्मशाला प्रदेश के पांच जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग प्रणाली सुधा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 08:00 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत होगी बैंकिंग प्रणाली : भारद्वाज
ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत होगी बैंकिंग प्रणाली : भारद्वाज

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्रदेश के पांच जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग प्रणाली सुधारने के लिए कार्य कर रहे कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित (केसीसीबी)के शीर्ष पद की जिम्मेदारी डा. राजीव भारद्वाज ने सोमवार को दोबारा संभाल ली।

उन्होंने कार्यालय के पदाधिकारियों से चर्चा कर 21 दिसंबर को बैंक की आम वार्षिक बैठक तय कर दी। बैठक का मुख्य मुद्दा एनपीए रहेगा। पिछले कई साल से बैंक के लिए गले की फांस बने एनपीए को कम करने के लिए बैंक ने वर्ष 2018 में वन टाइम सेटलमेंट का सहारा लिया था। इसका परिणाम यह रहा कि एनपीए 25 से कम होकर 22 फीसद रह गया है। जसूर क्षेत्र से संबंध रखने वाले डा. राजीव भारद्वाज 1987 से अब तक बैंक के 13वें चेयरमैन बने हैं। बैंक में अब तक छह बार भाजपा समर्थित व पांच दफा कांग्रेस समर्थित शीर्ष पद पर काबिज रहे हैं।

:::::::::::::::::::::::::::::::::

दो बार प्रशासनिक अधिकारी बने अध्यक्ष

बैंक में दो बार प्रशासनिक अधिकारियो को अध्यक्ष पद का जिम्मा सौंपा जा चुका है। 1991 से 1993 तक एस रॉय जबकि 6 अप्रैल, 2018 से 3 नवंबर, 2018 तक संदीप कुमार अध्यक्ष रहे हैं।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

ऐसे होता है अध्यक्ष का चुनाव

केसीसीबी के निदेशक मंडल सदस्यों की संख्या 22 है और इनमें से 16 सहकारी सभाओं से चुनकर आते हैं। तीन को सरकार मनोनीत करती है और तीन अन्यों में बैंक का एमडी, सहकारिता विभाग के उपपंजीयक व एक स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक का सदस्य होता है। सभी अध्यक्ष पद के लिए मतदान करते हैं।

::::::::::::::::::::::::::::::

जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उसे ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा और बैंक को विकास के शिखर तक पहुंचाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।

-डा. राजीव भारद्वाज, अध्यक्ष केसीसीबी।

::::::::::::::::::::::::::::::::::

अब तक रहे चेयरमैन

अध्यक्ष कार्यकाल

-वीरेंद्र गौतम, 18 जुलाई, 1987 से 17 नवंबर, 1990 (कांग्रेस)

-एस रॉय, 4 फरवरी, 1991 से 8 नवंबर, 1993

-दौलत चौधरी, 2 फरवरी, 1994 से 4 दिसंबर, 1995 (कांग्रेस)

-वीरेंद्र गौतम, 12 जनवरी, 1996 से 21 अगस्त, 1998 (कांग्रेस)

-बीआर मंडियाल, 25 अगस्त, 1998 से 14 अगस्त, 2001 (भाजपा)

-बीआर मंडियाल, 9 जनवरी, 2002 से 27 मार्च, 2003 (भाजपा)

-वीरेंद्र गौतम, 28 मार्च, 2003 से 4 जनवरी, 2008 (कांग्रेस)

-पृथी सिंह ठाकुर, 29 फरवरी, 2008 से 9 सितंबर, 2008 (भाजपा)

-आरएस मनकोटिया, 22 सितंबर, 2008 से 3 अप्रैल, 2013 (भाजपा)

-जगदीश सिपहिया, 4 अप्रैल, 2013 से 6 अप्रैल, 2018 (कांग्रेस)

-संदीप कुमार , 6 अप्रैल, 2018 से 3 नवंबर, 2018

-राजीव भारद्वाज, 4 नवंबर, 2018 से नवंबर 2020 (भाजपा)

-राजीव भारद्वाज 14 दिसंबर, 2020 से अब तक (भाजपा)

chat bot
आपका साथी