विश्व शिक्षक दिवस पर रेडियो मेरी आवाज़ ने राजगढ़ की शिक्षिका पायल तोमर को टीचर्स ग्लोबल अवार्ड से किया सम्‍मानित

विश्व शिक्षक दिवस पर रेडियो मेरी आवाज़ के द्वारा टीचर्स ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया I इस वर्चुअल कार्यक्रम में देश विदेश के शिक्षकों की सहभागिता रही l शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य के अंतर्गत सम्मानित किया गया l

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 03:46 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 03:46 PM (IST)
विश्व शिक्षक दिवस पर रेडियो मेरी आवाज़ ने राजगढ़ की शिक्षिका पायल तोमर को टीचर्स ग्लोबल अवार्ड से किया सम्‍मानित
विश्व शिक्षक दिवस पर रेडियो मेरी आवाज़ के द्वारा टीचर्स ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया I

राजगढ़, संवाद सूत्र। विश्व शिक्षक दिवस पर रेडियो मेरी आवाज़ के द्वारा टीचर्स ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया I इस वर्चुअल कार्यक्रम में देश विदेश के शिक्षकों की सहभागिता रही l शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य के अंतर्गत सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जीत राम भट्ट सचिव हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार, डॉ माधुरी रामधारी उप महासचिव विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस, पद्मश्री विजय कुमार शाह महाराष्ट्र, डॉक्टर ज्योतिर्मया ठाकुर लयूनाइटेड किंग्डम एवं डॉ भावना को और ऑस्ट्रेलिया रहे।

संस्था की संस्थापिका समृद्धि , संस्था के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित, संरक्षिका स्मृति एवं सचिव विदेश मीनल एवं सचिव भारत सृष्टि चौधरी उपस्थित रहे l देश विदेश से 30 अध्यापकों को इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया। जबकि हिमाचल से 25 आधिकारियो को स्मार्ट एजुकेशन ऑफिसर अवार्ड भी दिया गया है। जिसमे जिला सिरमौर एक प्रिंसिपल भी शामिल है। जिसमें जिला सिरमौर से ऋषिपाल शर्मा व राजगढ़ के कुल्थ भानत से रोहित वर्मा शामिल है।

सम्मानित शिक्षकों में पायल तोमर हिमाचल प्रदेश, डॉ. ऋषि कुमार व कृष्ण कुमार महाराष्ट्र, डॉ ठाकुर शांता देवी तेलंगाना, शीतल केजरीवाल सिंगापुर, मनीषा एन राजा मध्यप्रदेश, विशाखा साणे गोवा, विपिन भट्ट राजस्थान, रवि जायसवाल चंडीगढ़, धीरज सिंह बिहार, पबित्र मोहन दाश उड़ीसा, राघवेंद्र हालीपेठ कर्णाटक, निधि धवन खनिजा इंडोनेशिया, अनुज वर्मा छत्तीसगढ़, सुरेंदर सिंग दिल्ली, डॉ शिक्षा गुजाधुर मॉरीशस, माधवी वरिगोंडा आँध्रप्रदेश, लवली शर्मा जम्मू कश्मीर, अर्जुन वर्मा छत्तीसगढ़, अजय शर्मा उत्तराखंड, बिचित्र डेका असम, कविता दिल्ली, पूजा कौशल ओमान, नसीम अहमद कुची झारखण्ड, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल पश्चिम बंगाल, डॉ सविता उपाध्याय हरियाणा, मोहन लाल व सुमन, उत्तरप्रदेश, इंदु नांदल जर्मनी, निर्मलजीत कौर पंजाब, सुबिन एए केरल शामिल रहे।

इसके साथ ही ऋषिपाल शर्मा प्रधानाचार्य डाइट सिरमौर व रोहित वर्मा प्रधानाचार्य रावमा विद्यालय कोटला बड़ोग सिरमौर को स्मार्ट एजुकेशन ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मीनल शाह देवरा ने कार्यक्रम के उद्देश्य का संक्षिप्त परिचय देते हुए आरम्भ किया। तत्पश्चात रेडियो मेरी आवाज़ का सक्षिप्त परिचय अमित चौधरी ने एवं शैक्षिक आगाज़ का संक्षिप्त परिचय, एवं स्वाग स्मृति चौधरी ने किया l

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ जीत राम भट्ट ( मुख्य अतिथि) द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। पद्मश्री डॉ विजय कुमार शाह द्वारा पूरे कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में गुरु शिष्य के सम्बन्धो के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में देश विदेश के शिक्षकों की सहभागिता रही l शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य के अंतर्गत सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जीत राम भट्ट सचिव हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार, डॉ माधुरी रामधारी उप महासचिव विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस, पद्मश्री विजय कुमार शाह महाराष्ट्र, डॉक्टर ज्योतिर्मया ठाकुर यूनाइटेड किंग्डम एवं डॉ भावना को और ऑस्ट्रेलिया रहे। संस्था की संस्थापिका समृद्धि , संस्था के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित, संरक्षिका स्मृति एवं सचिव विदेश मीनल एवं सचिव भारत सृष्टि चौधरी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी