रॉयल यूथ क्लब के प्रधान बने राजेश

उपमंडल फतेहपुर,जवाली,नूरपुर व इंदौरा के फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े युवाओं की बैठक सुरेन्द्र मिन्हास की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई । जिसमे सबसे पहले आकस्मित कारणों से प्रभावित होने वाले परिवारों की सहायता करने पर सहमति बनी । जिसके लिए युवाओं ने रॉयल यूथ क्लब के नाम से एनजीओ पंजीकृत करवाने का निर्णय लिया । वहीं राजा का तालाब निवासी राजेश कुमार को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। इस दौरान फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 04:44 PM (IST)
रॉयल यूथ क्लब के प्रधान बने राजेश
रॉयल यूथ क्लब के प्रधान बने राजेश

संवाद सूत्र, फतेहपुर : उपमंडल फतेहपुर, जवाली, नूरपुर व इंदौरा के फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े युवाओं की बैठक सुरेंद्र मिन्हास की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान युवाओं ने रॉयल यूथ क्लब का गठन कर आकस्मित कारणों से प्रभावित होने वाले परिवारों की मदद करने का निर्णय लिया। वहीं राजा का तालाब निवासी राजेश कुमार को सर्वसम्मति से क्लब का प्रधान चुना गया। वहीं फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े भोल खास (राजा का तालाब) निवासी र¨वद्र उर्फ बग्गा की दुर्घटना में हुई मौत पर शोक प्रकट किया। बैठक में सिकंदर मंगलोत्रा, संजय शर्मा, अमरीक ¨सह, बलदेब ¨सह, संजय कुमार, वीर ¨सह, सुभाष ¨सह, राजीव कुमार, नरेंद्र गुलेरिया, हाकम ¨सह, कुलदीप ¨सह, संजय चौधरी, तिलक शर्मा, गुरमीत ¨सह, पंकज कुमार, अजय कुमार व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी