हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना, जानिए कब तक बरसेंगे मेघ

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। अगले चार दिन तक इस तरह ही बादल छाए रहेंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 09:58 AM (IST)
हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना, जानिए कब तक बरसेंगे मेघ
हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना, जानिए कब तक बरसेंगे मेघ

धर्मशाला/शिमला, जेएनएनहिमाचल में रविवार को कुछ स्थानों पर बारिश होने के साथ ही कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे। लगातार जारी बारिश ने रविवार शाम धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले टी-20 मैच को रद करवा दिया। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। अगले चार दिन तक इस तरह ही बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार अब मानसून कमजोर पड़ गया है और इस माह के अंतिम सप्ताह में मानसून लौट जाएगा। प्रदेश में इस बार मानसून के दौरान दस से 15 फीसद बारिश कम हुई।

रविवार को धर्मशाला में 24 मिलीमीटर व ऊना जिले के भरवाईं में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिन की शुरुआत बादलों के साथ हुई और सूर्य और बादलों का लुका छिपा का खेल जारी रहा। मौसम विभाग ने रविवार को मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई थी और क्रिकेट मैच को लेकर सभी नजरें गढ़ाए हुए थे, लेकिन शाम ढलते ही बारिश ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।  प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।

कहां कितना रहा तापमान

स्थान,न्यूनतम,अधिकतम

शिमला,16.2,24.1

सुंदरनगर,22.5,31.5

भुंतर,21.0,33.0

कल्पा,11.7,24.5

धर्मशाला,19.6,26.2

ऊना,23.8,32.7

सोलन,19.8,28.4

बिलासपुर,25.0,31.8

हमीरपुर,24.4,31.6

chat bot
आपका साथी