हॉस्टल की युवतियों को मतदाता बनाने पर सवाल

17 19 व 21 जनवरी को ग्रामीण संसद के लिए होने वाले चुनाव के लिए हा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 06:32 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 06:32 AM (IST)
हॉस्टल की युवतियों को मतदाता बनाने पर सवाल
हॉस्टल की युवतियों को मतदाता बनाने पर सवाल

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : 17, 19 व 21 जनवरी को ग्रामीण संसद के लिए होने वाले चुनाव के लिए हॉस्टल में रहने वाली युवतियों को भी धर्मशाला ब्लाक की टंग नरवाणा पंचायत का वोटर बना दिया है। इस संबंध में अब टंग नरवाणा के युवाओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है कि आखिर इन युवतियों के वोट कैसे बन गए, जबकि निजी नर्सिग संस्थान का यह हॉस्टल एक साल से बंद पड़ा है। पंचायत से विभिन्न पदों से चुनाव लड़ने जा रहे इन युवाओं को भी यह जानकारी तब मिली जब वह अपने पक्ष में प्रचार के दौरान मतदाता सूची में दिए गए पते पर पहुंचे।

इसके बाद पंचायत के युवाओं सतीश कुमार, नीरज, सुरजीत कुमार सहित अन्यों ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी कांगड़ा को शिकायत सौंपते हुए इन वोटों को सूची से हटाने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि ऐसे करीब 165 वोट बने हैं। मतदाता सूची के मुताबिक पंचायत के करीब 1389 वोट बने हैं। इनमें वार्ड एक में 179, वार्ड दो में 445 हैं, जिसमें 65 उपरोक्त निजी संस्थान की छात्राओं के ही हैं। वार्ड नंबर तीन में 359, वार्ड चार में 262 जबकि वार्ड पांच में 144 मतदाता हैं। युवाओं ने कहा कि यदि इन युवतियों के नाम सूची से नहीं हटाए गए तो वह चुनाव का विरोध करेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा के मुताबिक टंग नरवाणा पंचायत के युवाओं ने शिकायत की है कि एक साल से बंद पड़े हॉस्टल में रहने वाली युवतियों के वोट बने हैं। उनके मुताबिक विधानसभा व लोकसभा की मतदाता सूचियों से ही पंचायती राज चुनाव के लिए लिस्ट बनती है। यदि कोई व्यक्ति कुछ समय वहां नहीं रह रहा या किसी की मौत हो गई हो तो पंचायत स्तर पर सचिव के माध्यम से उनके नाम काटे जाने चाहिए थे। इसके बाद बीडीओ स्तर पर भी आपत्ति हो सकती है। नामांकन से नौ दिन पहले तक जिला निर्वाचन अधिकारी के पास सूचियों में संशोधन की शक्तियां होती हैं। फिर भी संबंधित बीडीओ के माध्यम से जांच करवाकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी