Video: सड़क के बीच खड़ी गाड़ी हटाने काे कहा तो पंजाब के पर्यटकों ने निकाली तलवारें, मनाली में ग्रामीणों से झड़प

Punjab Tourists Dispute In Manali हिमाचल में पर्यटकों के उत्‍पात मचाने के मामले नहीं थम रहे। बुधवार रात को स्थानीय निवासी व पंजाब के पर्यटकों के बीच मनाली पुलिस थाने के समीप ओवरटेक को लेकर हल्की सी कहासुनी हो गई। पर्यटकों ने तैश में आकर गाड़ी से तलवार निकाल ली।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 03:05 PM (IST)
Video: सड़क के बीच खड़ी गाड़ी हटाने काे कहा तो पंजाब के पर्यटकों ने निकाली तलवारें, मनाली में ग्रामीणों से झड़प
हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के उत्‍पात मचाने के मामले नहीं थम रहे।

मनाली, जागरण संवाददाता। Punjab Tourists Dispute In Manali, हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के उत्‍पात मचाने के मामले नहीं थम रहे। मनाली में पर्यटकों ने मामूली कहासुनी के बाद तलवारें निकाल लीं व स्‍थानीय लोगों से मारपीट की। बुधवार रात को स्थानीय निवासी व पंजाब के पर्यटकों के बीच मनाली पुलिस थाने के समीप ओवरटेक को लेकर हल्की सी कहासुनी हो गई। पर्यटकों ने तैश में आकर गाड़ी से तलवार निकाल ली। पुलिस ने मनाली निवासी 31 वर्षीय हरीश कुमार पुत्र देवी राम के बयान पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 506 आईपीसी और 25 आर्म्स एक्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मनाली निवासी हरीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बस स्टैंड मनाली से रांगड़ी जा रहा था। रास्ते में बीबीएमबी रेस्ट हाउस के पास एक कार पीबी 11 सीएफ 0123 सफेद एक्सयूवी ओवरटेक कर सड़क के बीचोंबीच खड़ी कर दी, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया।

बुधवार रात पंजाब के पर्यटकों ने हिमाचल में खूब उत्पाद मचाया। मनाली थाने के पास गाड़ी ओवरटेक के दौरान मामूली कहासुनी पर पंजाब के पर्यटकों ने तलवारें निकाल लोगों को डराना शुरू कर दिया। पुलिस ने FIR दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है। @JagranNews @himachalpolice @mygovhimachal pic.twitter.com/1BSGTcxFsr— amit singh (@Join_AmitSingh) July 15, 2021

लोगों ने पर्यटकों से गाड़ी हटाने को कहा तो वे उलझ पड़े और चार लोग तलवार लेकर कार से बाहर आ गए और मारपीट करने लगे। इस घटना में उन्हें भी चोटें आई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनकी पहचान 21 वर्षीय रविंदर पुत्र भगवान गांव सयाल पो खदयाल तहसील सुनाम जिला संगरूर पंजाब, 28 वर्षीय दलबीर सिंह पुत्र हदीप सिंह गांव रतन गढ़ सिंधरा पो खदयाल जिला संगरूर पंजाब, 24 वर्षीय अमनदीप सिंह पुत्र नरपे सिंह गांव धर्मगढ़ चन्ना पो खदयाल जिला संगरूर पंजाब व 23 वर्षीय जसराज पुत्र शेखप्रीत सिंह ग्राम और पीओ खदयाल जिला संगरूर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: सैंज के जाैली गांव में भारी बारिश के कारण आई बाढ़, आधी रात को घरों में घुसा मलबा

यह भी पढ़ें: रुलेहड़ हादसे ने निगल लिए आठ लोग, दो की तलाश में जुटा एनडीआरएफ व गृहरक्षकों का दल

chat bot
आपका साथी