हिमाचल के किसान पंजाब में फसल बेचने गए तो होगी कार्रवाई, पुलिस करेगी चालान व वाहन भी होगा जब्‍त

Himachal Farmers अगर आप हिमाचल से अनाज बेचने के लिए पंजाब जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। पंजाब पुलिस आपका चालान करेगी और साथ ही आपकी मशीनरी भी जब्त करेगी। यह आदेश पंजाब के मुख्यमंत्री ने जारी किया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:42 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:42 AM (IST)
हिमाचल के किसान पंजाब में फसल बेचने गए तो होगी कार्रवाई, पुलिस करेगी चालान व वाहन भी होगा जब्‍त
अगर आप हिमाचल से अनाज बेचने के लिए पंजाब जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं।

भदरोआ, संवाद सूत्र। Himachal Farmers, अगर आप हिमाचल से अनाज बेचने के लिए पंजाब जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। पंजाब पुलिस आपका चालान करेगी और साथ ही आपकी मशीनरी भी जब्त करेगी। यह आदेश पंजाब के मुख्यमंत्री ने जारी किया है। जिसकी पालना करते हुए थाना हाजीपुर के प्रभारी लोमेश शर्मा ने बताया कि हाजीपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में इस मामले में दो चालान किए हैं। जिसमें कि हिमाचल के किसान अपनी भारी मात्रा में गेहूं लेकर पंजाब की अनाज मंडी हाजीपुर में बेचने को पहुंच रहे थे।

थाना प्रभारी ने बताया सरकार के आदेशों की पालना करते हुए ट्रैक्टर सहित चालक व मालिक को थाने में लाकर कर उन पर मामले दर्ज किए हैं और साथ ही आगाह किया कि अगर भविष्य में कोई गेहूं की फसल को बेचने के लिए अन्य राज्यों से पंजाब में आता है तो विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मशीनरी को जब्‍त किया जाएगा।

फतेहपुर और इन्दौरा तहसील के कई किसान अभी भी पंजाब की मंडियों में अपना गेहू बेचने के लिए जा रहे हैं। अधिकतर किसानों का यह कहना है कि फसल लगाने और अपने कई अन्य कार्यों को करने के लिए उन्होंने पंजाब के आढ़तियो से एडवांस पैसे ब्याज पर लिए होते हैं और वो अपने आढ़ती के पास फसल को बेचकर उनके पैसे चुकाते हैं तो अब तो उनको अपने रिश्तेदारों की जमीनों के पर्चे, बैंक खाते और आधार कार्ड पर फसल बेचनी पड़ रही थी पर पंजाब सरकार द्वारा हिमाचल पंजाब की सीमाओं में पंजाब एरिया में पुलिस के नाके लगा दिए हैं।

किसानों ने कहा कि जब पूरे देश मे केंद्र सरकार ने एक ही रेट 1975 रुपये तय किया है तो किसान अपनी फसल कहीं भी बेचने जा सकता है। पंजाब सरकार द्वारा पुलिस को दिए इस तुगलकी फरमान से किसान चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal Corona Curfew Guidelines: हिमाचल में आज से कड़ी बंदिशें, हर जिले में सड़कों पर पुलिस का पहरा

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Cases Update: एक्‍ट‍िव केस 32 हजार के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें: महंगाई और जमाखोरी ने थाली से गायब की दालें, बेहतर उत्पादन होने पर भी आसमान छूने लगे दाम, जानिए वजह

यह भी पढ़ें: Dr Suggestions On Coronavirus: अफवाहों पर ध्‍यान देकर गलत दवा न लें, ये मरीज रखें खास ख्‍याल

chat bot
आपका साथी