5वीं, 8वीं, 9वीं व जमा एक की प्रस्तावित डेटशीट जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन/ग्रीष्मकालीन विद्यालयों में प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:17 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:17 AM (IST)
5वीं, 8वीं, 9वीं व जमा एक की प्रस्तावित डेटशीट जारी
5वीं, 8वीं, 9वीं व जमा एक की प्रस्तावित डेटशीट जारी

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन/ग्रीष्मकालीन विद्यालयों में पांचवीं, आठवीं, नौवीं व जमा एक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी कर दी है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्ध वर्ग से सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रस्तावित डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। सुझाव व आपत्तियां बोर्ड की ई-मेल व वेबसाइट पर 10 फरवरी तक प्रेषित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पांचवीं, आठवीं व नौवीं की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर एक बजे तक होगी। जमा एक की परीक्षा दोपहर 1:45 से तीन बजे तक होगी।

पांचवीं की प्रस्तावित डेटशीट

दिनांक,दिन,विषय

01 अप्रैल,वीरवार,पर्यावरण शिक्षा

03 अप्रैल,शनिवार,अंग्रेजी

06 अप्रैल,मंगलवार,गणित

08 अप्रैल,वीरवार,हिदी

आठवीं की प्रस्तावित डेटशीट

20 मार्च,शनिवार,हिदी

23 मार्च,मंगलवार,कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत

25 मार्च,वीरवार,सामाजिक विज्ञान

27 मार्च,शनिवार,गणित

30 मार्च,मंगलवार,अंग्रेजी

01 अप्रैल,वीरवार,विज्ञान

06 अप्रैल,मंगलवार,संस्कृत, पंजाबी, उर्दू

08 अप्रैल,वीरवार,लोक संस्कृति, योग

नौवीं की प्रस्तावित डेटशीट

22 मार्च,सोमवार,सामाजिक विज्ञान

24 मार्च,बुधवार,अंग्रेजी

26 मार्च,शुक्रवार,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

31 मार्च,बुधवार,कला-ए स्केल व ज्यामिति, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य एलीमेंटस ऑफ बिजनेस, एलीमेंटस ऑफ बुक कीपिग एवं अकाउंटेंसी, टाइप राइटिग अंग्रेजी या हिदी, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी इनवेल्ड सर्विस, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पीटेलिटी, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसएआइ बैंकिग, फाइनांस सर्विस एंड इंश्योरेंस, पलंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, अपलर्स मेड अप्स एंड होम फर्निसिग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर

03 अप्रैल,शनिवार,हिदी

05 अप्रैल,सोमवार,गणित

06 अप्रैल,मंगलवार,फाइनांशियल लिटरेसी

07 अप्रैल,बुधवार,संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगु

09 अप्रैल,शुक्रवार,कला बी

जमा एक की प्रस्तावित डेटशीट

16 मार्च,मंगलवार,हिदी

17 मार्च,बुधवार,सोशोलॉजी

18 मार्च,वीरवार,राजनीतिक शास्त्र

19 मार्च,शुक्रवार,फिलोसफी

20 मार्च,शनिवार,इतिहास

22 मार्च,सोमवार,बिजनेस स्ट्डी, फिजिक्स

23 मार्च,मंगलवार,पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

24 मार्च,बुधवार,अंग्रेजी

25 मार्च,वीरवार,फाइनांशियल लिटरेसी

26 मार्च,शुक्रवार,अकाउंटेंसी, केमेस्ट्री

27 मार्च,शनिवार,साइकोलॉजी

30 मार्च,मंगलवार,इकोनोमिक्स

31 मार्च,बुधवार,जियोग्राफी, डांस, कथक, भारत नाटयम, इन आर्ट पेंटिग ग्राफिक, कल्पचर एंड एप्लाइड आ‌र्ट्स कमर्शियल आ‌र्ट्स

01 अप्रैल,वीरवार,हयूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस

03 अप्रैल,शनिवार,गणित

05 अप्रैल,सोमवार,कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, योग,

06 अप्रैल,मंगलवार,बायोलॉजी

07 अप्रैल,बुधवार,फ्रैंच,उर्दू

08 अप्रैल,वीरवार,संस्कृत

09 अप्रैल,शुक्रवार,म्यूजिक वोकल, इंस्ट्रुमेंटल मोलडिक, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पीटेलिटी, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआइ बैंकिग, फाइनांस एंड इंश्योरेंस, मीडिया एंटरटेनमेंट, अपलर्स मेड अप्स एंड होम फर्निसिग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, पलंबर

chat bot
आपका साथी