नर्सिंग कॉलेज योल में नर्सिंग सप्ताह पर कार्यक्रम, पोस्टर के जरिए दिया कोरोना बचाव का संदेश

कोरोना की जंग को जीतने के लिए प्रदेश‌ भर की संस्थाएं तो मदद के लिए आगे आ रही है। वहीं विधार्थी भी पीछे‌‌ नहीं हैं। गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज अॉफ नर्सिंग योल छावनी की प्रशिक्षु नर्से वैसे भी स्वेच्छा से कोविड ड्यूटी के लिए जाने को तैयार हैं।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:54 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:22 AM (IST)
नर्सिंग कॉलेज योल में नर्सिंग सप्ताह पर कार्यक्रम, पोस्टर के जरिए दिया कोरोना बचाव का संदेश
पोस्‍टर के माध्‍यम से कोरोना बचाव का संदेश भी दिया।

योल, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार मोर्चे पर डटी है। कोरोना की जंग को जीतने के लिए प्रदेश‌ भर की संस्थाएं तो मदद के लिए आगे आ रही है। वहीं विधार्थी भी पीछे‌‌ नहीं हैं। गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज अॉफ नर्सिंग योल छावनी की प्रशिक्षु नर्से वैसे भी स्वेच्छा से कोविड ड्यूटी के लिए जाने को तैयार हैं। वहीं उन्‍होंने पोस्‍टर मेकिंग के माध्‍यम से कोरोना बचाव का संदेश भी दिया।

वहीं कॉलेज की अन्य प्रशिक्षु नर्से नर्सिंग सप्ताह के अवसर पर कॉलेज छात्रावास में कोविड नियमों के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने को प्रेरित कर रही हैं। कॉलेज के निदेशक ललित शर्मा ने बताया कि कोरोना की जंग जीतने के लिए सभी को कोविड नियमों की पालना करना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी