बलिदानी विक्रम बतरा को याद किया

संवाद सहयोगी पालमपुर कैप्टन विक्रम बतरा की जयंती पर पालमपुर में उन्हें याद किया गया। कै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 09:30 PM (IST)
बलिदानी विक्रम बतरा को याद किया
बलिदानी विक्रम बतरा को याद किया

संवाद सहयोगी, पालमपुर : कैप्टन विक्रम बतरा की जयंती पर पालमपुर में उन्हें याद किया गया। कैप्टन विक्रम बतरा कालेज पालमपुर में कार्यकंम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डा. प्रदीप कौंडल, बलिदानी के पिता गिरधारी लाल बतरा, माता कमल कांता बतरा व स्टाफ ने बलिदानी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यअतिथि कैप्टन विक्रम बतरा के माता-पिता को एनसीसी कैडेट्स ने एस्कार्ट कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। डा. प्रदीप कौंडल ने कहा कि विक्रम बतरा को उनके अनुकरणीय साहस और मातृ भूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। भारत के इतिहास में बलिदानी का नाम अमर है। इस दौरान उनके स्वजनों व भानजे ईशान को सम्मानित भी किया गया।

कैप्टन बतरा के पिता गिरधारी लाल बतरा ने उनकी बचपन की यादों व बहादुरी के किस्सों को युवाओं के साथ साझा किया। इससे पहले नगर निगम आयुक्त विनय धीमान, महापौर पूनम बाली, उप महापौर अनीश नाग सहित समस्त पार्षदों ने स्थानी उपमंडल प्रशासन व बलिदानी को श्रद्धांजलि दी। वहीं वूल फेडरेशन चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने बतरा मैदान स्थित बलिदानी कै. विक्रम बतरा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, प्रदेश आइटी संयोजक मनोज रत्न, जयकिशन पुराहण, पूनम शर्मा, मीनू देवी, नीलम व अन्य मौजूद रहे।

----------------

बलिदानी का स्कैच स्वजन को भेंट किया

संवाद सहयोगी, पालमपुर : शहीद मेजर सुधीर वालिया की 15 वर्षीय भतीजी जैस्मीन वालिया ने कैप्टन विक्रम बतरा के माता-पिता से मुलाकात की तथा खुद का बनाया कैप्टन विक्रम बतरा का रेखा चित्र फोटो फ्रेम कर भेंट किया। देश की रक्षा में वीरगति को प्राप्त बलिदानी को नमन कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जैस्मिन वालिया के साथ उनके पिता प्रवीण अहलूवालिया, प्रवेश कुमार, बहन ऋषिका वालिया, शहीद कैप्टन विक्रम बतरा के पिता गिरधारी लाल बतरा व माता कमल कांता बतरा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी