नीट में छाए प्रियदर्शनी स्कूल के विद्यार्थी

संवाद सहयोगी पालमपुर नीट (राष्ट्रीय पात्रता सहप्रवेश परीक्षा) में प्रियदर्शनी सीनियर सेकेंडर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:43 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 08:43 PM (IST)
नीट में छाए प्रियदर्शनी स्कूल के विद्यार्थी
नीट में छाए प्रियदर्शनी स्कूल के विद्यार्थी

संवाद सहयोगी, पालमपुर : नीट (राष्ट्रीय पात्रता सहप्रवेश परीक्षा) में प्रियदर्शनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पट्टी के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। विद्यालय अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि नीट में नव्या राणा ने 592, अरिदूम महाजन ने 591 और प्रशस्त शर्मा ने 590 अंक प्राप्त कर मेडिकल कालेज में दाखिला सुनिश्चित किया है।

उन्होंने बताया कि बच्चों का नीट में उत्तीर्ण होना बच्चों की मेहनत, माता-पिता का सहयोग व अध्यापकों के परिश्रम का नतीजा है। पिछले 27 वर्ष से विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने नीट व एआइटीटीटी परीक्षा उत्तीर्ण करके उच्च शिक्षा पूरी की तथा प्रदेश व देश की सेवा कर रहे हैं। विद्यालय में शिक्षा के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है। वहीं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं व प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश व पालमपुर को गौरवान्वित कर चुके हैं। विद्यालय में पार्टटाइम कक्षाएं लगाकर अनेक विद्यार्थियों ने एनओएस व एसओएस के अंतर्गत परीक्षाएं पास कीं हैं। उन्होंने नीट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

chat bot
आपका साथी