सरकार के फैसले से निजी स्कूल संचालक संघ खफा

संवाद सहयोगी जयसिंहपुर निजी स्कूल संचालक संघ सरकार के फैसले से खफा है। निजी स्कूल संचाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 03:00 AM (IST)
सरकार के फैसले से निजी 
स्कूल संचालक संघ खफा
सरकार के फैसले से निजी स्कूल संचालक संघ खफा

संवाद सहयोगी, जयसिंहपुर : निजी स्कूल संचालक संघ सरकार के फैसले से खफा है। निजी स्कूल संचालक संघ के प्रवक्ता जसवंत डढवाल ने रविवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि सरकार से 100 फीसद टोकन व पैसेंजर टैक्स माफ करने की गुहार लगाई थी लेकिन मात्र 50 फीसद राहत देकर निजी स्कूल संचालकों को निराश किया है।

उन्होंने कहा कि स्कूल बसें पिछले साल मार्च से खड़ी हैं। इस अवधि में सरकार ने मात्र चार माह का ही टोकन टैक्स माफ किया है। तर्क दिया कि आपदा की इस घड़ी में सरकार ने हर वर्ग को राहत दी है और निजी स्कूल संचालकों के दर्द भी समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल संचालक कोरोना काल में बसों के खर्च में डूबे हैं। उन्होंने गुहार लगाई है कि जब तक स्कूल नहीं खुलते हैं तब तक टोकन और पैसेंजर टैक्स माफ किया जाए।

chat bot
आपका साथी