90 बच्चों ने निजी स्कूल छोड़ सरकारी में लिया दाखिला

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं के ²ष्टिगत विद्यार्थियों का निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में पलायन जारी है।

By Edited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 09:51 AM (IST)
90 बच्चों ने निजी स्कूल छोड़ सरकारी में लिया दाखिला
90 बच्चों ने निजी स्कूल छोड़ सरकारी में लिया दाखिला
देहरा, जेएनएन। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के दृष्टिगत विद्यार्थियों का निजी स्कूलों से पलायन जारी है। इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ में निजी स्कूलों के करीब 90 बच्चों ने दाखिला लिया है। निजी स्कूलों में मनमानी फीस और अन्य शर्तों से तंग आकर अभिभावक अब सरकारी स्कूलों का रुख करने लगे हैं।

शिक्षा विभाग ने भी अभिभावकों की ओर से लगातार निजी स्कूलों के खिलाफ की जा रही शिकायतों के मद्देनजर निरीक्षण अभियान तेज कर दिया है। प्रधानाचार्य कुलदीप भारद्वाज ने निजी स्कूलों को छोड़ सरकारी में दाखिला लेने वाले बच्चों का स्वागत किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी