निजी बस आपरेटरों ने चलाई 234 और बसें

हड़ताल खत्म करने के दूसरे दिन वीरवार को हिमाचल में निजी बस आपरेटरों ने 234 और बसें चलाईं। वीरवार को प्रदेश में 920 निजी बसें चलाई गईं जिनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के कारण इन दो दिनों में ज्यादा बसें नहीं चलाई जाएंगी।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:32 PM (IST)
निजी बस आपरेटरों ने चलाई 234 और बसें
हिमाचल में निजी बसें चलने से लोगों को राहत मिली है। जागरण

शिमला, राज्य ब्यूरो : हिमाचल में मांगों के समर्थन में अड़े निजी बस आपरेटरों के तेवर सरकार से वार्ता के बाद ढीले पड़ गए हैं। बुधवार से प्रदेश में निजी बसों की शुरुआत हो गई थी। पहले दिन कुछ ही रूट पर बसें चलाई गईं, लेकिन वीरवार को इनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

हड़ताल खत्म करने के दूसरे दिन वीरवार को हिमाचल में निजी बस आपरेटरों ने 234 और बसें चलाईं। वीरवार को प्रदेश में 920 निजी बसें चलाई गईं जिनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के कारण इन दो दिनों में ज्यादा बसें नहीं चलाई जाएंगी।

निजी बस आपरेटर संघ के पदाधिकारियों के अनुसार शनिवार व रविवार को लोग घरों से अपेक्षाकृत कम बाहर निकलते हैं। वहीं, कई निजी बसों में से बैटरी और डीजल चोरी हो गया है। शिमला में ही 25 बसों से चोरी हुई। इस संबंध में शिमला सिटी प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन ने शिमला के एसपी से शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान सड़कों के किनारे बसें खड़ी की गई थीं। कफ्र्यू हटा तो बसों को चेक करने पर इनमें से बैटरी और डीजल चोरी हो गया था। यूनियन ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई करें।

----------------

सरकार के निर्देश पर बस सेवा दे रहे हैं। शनिवार व रविवार को कम बसें चलाएंगे।

-रमेश कमल, प्रदेश महासचिव, निजी बस आपरेटर संघ

----------------------

एचआरटीसी ने 96 रूट कम किए

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों के रूट में वीरवार को थोड़ी गिरावट आई। बुधवार के मुकाबले वीरवार को 96 रूट कम किए गए। निगम की प्रदेश में 1515 रूट पर बसें चलीं। सोमवार को कोरोना कफ्र्यू हटने पर बस सेवा शुरू हुई थी।

कब कितने रूट पर बसें चलीं

14 जून,1226

15 जून,1528

15 जून,1611

17 जून,1515

chat bot
आपका साथी