Kinnaur Landslide : किन्‍नौर हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व नड्डा ने जताया दुख, जानिए क्‍या कहा

हिमाचल के किन्नौर जिले में भूस्‍खलन व पत्‍थर गिरने के कारण जान गंवाने वाले नौ पर्यटकों के प्रति देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी दुख जताया है।

By Virender KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:40 PM (IST)
Kinnaur Landslide : किन्‍नौर हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व नड्डा ने जताया दुख, जानिए क्‍या कहा
किन्‍नौर भूस्‍खलन हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया। जागरण आर्काइव

समर नेगी, रिकांगपिओ। हिमाचल के किन्नौर जिले में भूस्‍खलन व पत्‍थर गिरने के कारण जान गंवाने वालों के प्रति राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दुख जताया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि, 'हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन व पत्थर गिरने से हुए हादसे में जान गंवाने वालों की खबर सुनकर काफी आहत हैं। वह मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।Ó

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि, 'हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।Ó

जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि, 'हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन हादसे के बारे में सुनकर व जान गंवाने वालों के प्रति अत्यंत दुख पहुंचा। इस घटना में प्रभावित हुए परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।Ó

 बता दें कि हिमाचल के किन्नौर जिले में भूस्‍खलन व पत्‍थर गिरने के कारण टेंपो ट्रैवलर में घूमने आए नौ पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। एक स्‍थानीय निवासी भी घायल हुआ है। छितकुल- सांगला मार्ग पर बटसेरी में चट्टानों की चपेट में हरियाणा नंबर HR 55 AG 9003 ट्रैवलर आई और एक पुल भी टूट गया। पर्यटक महाराष्‍ट्, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, पश्चिमी दिल्‍ली के हैं।

chat bot
आपका साथी