ज्‍वालामुखी मंदिर में बिना मास्क आ रहे श्रद्धालुओं को निशुल्क मास्क बांट रहे मंदिर के पुजारी भुवनेश

श्री ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रों के चलते जो श्रद्धालु या उनके परिवार के सदस्‍य बिना मास्क के गलती से मंदिर में आ रहे हैं या जिनके मास्क भीड़ में कहीं गिर गए हैं उनको मंदिर के पुजारी भुवनेश शर्मा अपनी तरफ से निशुल्क मास्‍क बांट रहे हैं।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:50 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:50 PM (IST)
ज्‍वालामुखी मंदिर में बिना मास्क आ रहे श्रद्धालुओं को निशुल्क मास्क बांट रहे मंदिर के पुजारी भुवनेश
ज्‍वालाजी में भुवनेश शर्मा अपनी तरफ से निशुल्क मास्‍क बांट रहे हैं।

ज्वालामुखी, जेएनएन। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रों के चलते जो श्रद्धालु या उनके परिवार के सदस्‍य बिना मास्क के गलती से मंदिर में आ रहे हैं या जिनके मास्क भीड़ में कहीं गिर गए हैं उनको मंदिर के पुजारी भुवनेश शर्मा अपनी तरफ से निशुल्क मास्‍क बांट रहे हैं।

भुवनेश शर्मा ने बताया कि 9 दिन तक चलने वाले चैत्र माह के नवरात्रों में रोजाना सौ के लगभग मास्क मंदिर में ले जाएंगे और जो भी श्रद्धालु या उनके परिवार का बच्चा बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश करते हुए पाया गया उसे निशुल्क मास्क वे अपनी निधि से उपलब्ध कराएंगे ताकि यात्री खुद भी सुरक्षित रहें और अन्य को भी सुरक्षित रख सके।

chat bot
आपका साथी