President Himachal Visit: राष्ट्रपति को परोसी जाएगी मंडयाली व कांगड़ी धाम, मशहूर व्‍यंजन सिड्डू भी होगा भोज में

President Himachal Visit राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के हिमाचल दौरे के दौरान उन्हें हिमाचली व्यंजन परोसे जाएंगे। मंडयाली और कांगड़ी धाम के अलावा देसी घी के साथ सिड्डू भी परोसा जाएगा। शिमला स्थित होटल होलीडे होम के शैफ हिमाचली व्यंजन तैयार करेंगे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 09:32 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 09:32 AM (IST)
President Himachal Visit: राष्ट्रपति को परोसी जाएगी मंडयाली व कांगड़ी धाम, मशहूर व्‍यंजन सिड्डू भी होगा भोज में
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के हिमाचल दौरे के दौरान उन्हें हिमाचली व्यंजन परोसे जाएंगे।

शिमला, राज्य ब्यूरो। President Himachal Visit, राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के हिमाचल दौरे के दौरान उन्हें हिमाचली व्यंजन परोसे जाएंगे। मंडयाली और कांगड़ी धाम के अलावा देसी घी के साथ सिड्डू भी परोसा जाएगा। शिमला स्थित होटल होलीडे होम के शैफ हिमाचली व्यंजन तैयार करेंगे। इसके लिए कसरत शुरू हो गई है। हालांकि अभी राष्ट्रपति भवन से व्यंजन की लिस्ट आएगी, जिसके आधार पर उन्हें बनाया जाएगा। दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन से भी शैफ आ रहे हैं। मंडयाली धाम में सेपू बड़ी, बदाणे का मिट्ठा, कद्दू खट्टा, कोल का खट्टा व झोल और कांगडी धाम मेें सफेद चने का मद्रा, खट्टा व मीठे चावल परोसे जाते हैं।

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर इन दिनों तैयारियां चल रही हैं। सड़कों को चकाचक किया जा रहा है। सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो और यातायात जाम न हो। राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में भी एट होम आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रदेश सरकार के आला अधिकारी शामिल होंगे।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करने के लिए राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द हिमाचल प्रवास पर आ रहे हैं। राष्‍ट्रपति 16 सितंबर को शिमला पहुंचेंगे व 17 को विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। उनका यहां परिवार सहित पांच दिन तक रुकने का कार्यक्रम है।

राजभवन में दिया जाएगा भोज

राष्ट्रपति के शिमला दौरे के दौरान उनके सम्मान में राजभवन में भोज का आयोजन होगा। इसमें  हिमाचली के अलावा अन्य व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

परमार ने दिया अनिवाश राय खन्ना को न्योता

शिमला। प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने भाजपा प्रभारी अविनाश खन्ना को निमंत्रण दिया है। 17 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले विशेष सत्र के लिए नई दिल्ली में विपिन परमार ने खन्ना को निमंत्रण दिया। इस कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विपिन परमार पहले ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को न्योता दे चुके हैं।

chat bot
आपका साथी