बिजली की तारें टूटने से योल में रात को दो घंटे तक बाधित रही विद्युत आपूर्ति

Power supply Disrupted बिजली की तारें टूटने से योल व अासपास के गांवों में अंधेरा पसरा रहा। रविवार रात नौ बजे तक बिजली अापूर्ति बाधित रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। कई जगह विवाह व अन्य कार्यक्रम भी थे जिस कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 10:11 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 10:11 AM (IST)
बिजली की तारें टूटने से योल में रात को दो घंटे तक बाधित रही विद्युत आपूर्ति
बिजली की तारें टूटने से योल व अासपास के गांवों में अंधेरा पसरा रहा।

योल, जेएनएन। बिजली की तारें टूटने से योल व अासपास के गांवों में अंधेरा पसरा रहा। रविवार रात नौ बजे तक बिजली अापूर्ति बाधित रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। कई जगह विवाह व अन्य कार्यक्रम भी थे, जिस कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। सात बजे से लेकर नौ बजे तक शादी समारोह वाले घरों में परेशानी हुई। वहीं, विद्युत विभाग सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने बताया कि बीती रात सिद्धबाड़ी के पास बिजली की तारें टूटने से यह समस्या हुई है। नौ बजे के करीब तारों को दुरुस्त करके विद्युत सप्लाई को बहाल कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी