सूरजपुर में पोल्ट्री फार्म में आग लगने से लाखों का नुकसान

सूरजपुर में पोल्ट्री फार्म में अाग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुअा है। जब यह अाग लगी तब पोल्ट्री फार्म में मुर्गे नहीं थे यह फार्म खाली था पर यहां रखी फीड व अन्य सामान जल गया जिससे मालिक को दो लाख रुपये का नुकसान हुअा है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 09:00 AM (IST)
सूरजपुर में पोल्ट्री फार्म में आग लगने से लाखों का नुकसान
सूरजपुर में पोल्ट्री फार्म में अाग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुअा है।

इंदौरा, जेएनएन। सूरजपुर में पोल्ट्री फार्म में अाग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुअा है। जब यह अाग लगी तब पोल्ट्री फार्म में मुर्गे नहीं थे यह फार्म खाली था पर यहां रखी फीड व अन्य सामान जल गया, जिससे मालिक को दो लाख रुपये का नुकसान हुअा है।

अाग लगने के कारणों का पता पुलिस कर रही है। समय रहते लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया व दमकल विभाग के कर्मियों ने अाग पर काबू पा लिया नहीं तो यह नुकसान अौर अधिक हो सकता था।थाना डमटाल के तहत तिलक राज पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव व डाकघर सूरजपुर तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा  के खाली पोल्ट्री फार्म की तीसरी मंजिल में अचानक आग लग गई।

जिसमें करीब दो लाख का नुकसान बताया जा रहा है। इस आग की घटना  में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते लोगों व फायरब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

chat bot
आपका साथी