जमा दो व दसवीं की टर्म वन की संभावित डेटशीट जारी

संवाद सहयोगी धर्मशाला हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व जमा दो की टर्म वन की संभावि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 08:34 PM (IST)
जमा दो व दसवीं की टर्म वन की संभावित डेटशीट जारी
जमा दो व दसवीं की टर्म वन की संभावित डेटशीट जारी

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व जमा दो की टर्म वन की संभावित डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट जारी करने के साथ ही सभी छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों से 10 दिन में सुझाव आमंत्रित किए हैं। इसके बाद टर्म वन की डेटशीट का अंतिम शेड्यूल जारी किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक टर्म वन की संभावित डेटशीट के अनुसार 16 नवंबर से परीक्षाएं संचालित की जाएंगी।

जमा दो व दसवीं के सभी नियमित परीक्षार्थी प्रात:कालीन सत्र में सुबह पौने नौ से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा देंगे।

--------------

10वीं कक्षा की टर्म वन डेटशीट

दिनांक,दिवस,विषय

17 नवंबर,बुधवार,हिदी

20 नवंबर,शनिवार,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

22 नवंबर,सोमवार,अंग्रेजी

25 नवंबर,वीरवार,सामाजिक विज्ञान

27 नवंबर,शनिवार,संस्कृत,उर्दू,पंजाबी, तमिल,तेलगू

29 नवंबर,सोमवार,गणित

पहली दिसंबर, बुधवार,कला ए स्केल और ज्योमिति, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य एलिमेंटस आफ बिजनेस, एलिमेंटस आफ बुक कीपिग एवं एकाउंटेंसी, टाइप राइटिग अंग्रेजी या हिदी, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर, आटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल,इन्फोरमेशन टेक्नोलाजी, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकाम, फिजिकल एजुकेशन, बैंकिग फाइनांस सर्विसिज, पलंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रोनिक्स व अन्य।

2 दिसंबर,वीरवार,फाइनासियल लिटरेसी

------------

जमा दो टर्म वन परीक्षा

दिनांक,दिवस,विषय

16 नवंबर,मंगलवार,अंग्रेजी

17 नवंबर,बुधवार,फिलोसफी एवं फ्रैंच, उर्दू

18 नवंबर,वीरवार,अर्थशास्त्र

20 नवंबर,शनिवार,कैमिस्ट्री

22 नवंबर,सोमवार,संस्कृत

23 नवंबर, मंगलवार,हिदी

24 नवंबर,बुधवार,गणित

25 नवंबर,वीरवार,सोशियालाजी

26 नवंबर,शुक्रवार,राजनीति शास्त्र

27 नवंबर,शनिवार, बिजनेस स्टडी एवं फिजिक्स

29 नवंबर,सोमवार, इतिहास

30 नवंबर, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन।

पहली दिसंबर,बुधवार, म्यूजिक हिदोस्तानी वोकल एवं हिदोस्तानी इंस्ट्रुमेंटल, हिदोस्तानी इंस्ट्रुमेंटल

2 दिसंबर,वीरवार, बायोलाजी,अकाउटेंसी

3 दिसंबर,शुक्रवार,जियोग्राफी

4 दिसंबर,शनिवार, ह्माूमन इकोलाजी एवं होम साइंस

6 दिसंबर, फिजिकल एजुकेशन, योगा, कंप्यूटर साइंस, आटोमोबाइल, हेल्थकेयर, इन्फोरमेशन टेक्नोलाजी,सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकाम, फिजिकल एजुकेशन, बैंकिग फाइनांस सर्विस,मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, पलंबर, ब्यूटी एंड बेलनेस,इलेक्ट्रोनिक्स व अन्य।

7 दिसंबर,मंगलवार, साइकोलाजी

8 दिसंबर,बुधवार, डांस,फाइन आर्ट

9 दिसंबर,वीरवार,फाइनांसियल लिटरेसी।

chat bot
आपका साथी