पौंग विस्‍थापित बोले: जब तक मुरब्‍बे नहीं मिलते, डैम की खाली जमीन पर खेती करते रहेंगे Kangra News

Pong dam displaced meet with CM पौंग बांध विस्‍थापित पूर्व सांसद डॉक्‍टर राजन सुशांत के नेतृत्‍व में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 03:38 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 03:38 PM (IST)
पौंग विस्‍थापित बोले: जब तक मुरब्‍बे नहीं मिलते, डैम की खाली जमीन पर खेती करते रहेंगे Kangra News
पौंग विस्‍थापित बोले: जब तक मुरब्‍बे नहीं मिलते, डैम की खाली जमीन पर खेती करते रहेंगे Kangra News

धर्मशाला, जेएनएन। पौंग बांध विस्‍थापित पूर्व सांसद डॉक्‍टर राजन सुशांत के नेतृत्‍व में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर तपोवन में पहुंची सरकार से विस्‍थापितों ने न्‍याय की गुहार लगाई। पूर्व सांसद ने विस्‍थापितों काे हक दिलाने की गुहार लगाई। विस्‍थापितों ने नारेबाजी की कि जब तक सरकारी मुरब्‍बे नहीं तब तक पौंग बांध की खाली जमीन पर खेती करते रहेंगे। पौंग विस्‍थापितों का आज का मुख्‍य मुद्दा ही पौंग बांध की खाली जगह पर गेहूं बीजने की अनुमति मांगना था।

बीबीएमबी व वन्‍य प्राणी विंग विस्‍थापितों को यहां खेती करने से रोकता है, जिसके विरोध में विस्‍थापित सीएम से मिले। सीएम जयराम ठाकुर ने पौंग बांध विस्‍थापितों को हरसंभव राहत का आश्‍वासन दिया है।

पूर्व सांसद राजन सुशांत ने राजस्‍थान में मुरब्‍बे दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने की भी बात कही। उन्‍होंने सीएम जयराम से भी इसमें स्‍वयं हस्‍तक्षेप कर उचित कदम उठाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी