भुंतर से सीकर भेजे अनार के 275 बाक्‍स समेत गाड़ी चालक गायब, सात दिन बाद भी नहीं पहुंचा फल मंडी

Pomegranate Boxes Missing जिला कुल्लू के भुंतर सब्जी मंडी के तहत अनार से भरी पिकअप के गायब होने का मामला दर्ज हुआ है। अनुज कुमार निवासी गांव व डाकघर शमशी तहसील भुंतर जिला कुल्लू ने भुंतर थाना में इस संबंध में शिकायत की है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:57 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:38 PM (IST)
भुंतर से सीकर भेजे अनार के 275 बाक्‍स समेत गाड़ी चालक गायब, सात दिन बाद भी नहीं पहुंचा फल मंडी
जिला कुल्लू के भुंतर सब्जी मंडी के तहत अनार से भरी पिकअप के गायब होने का मामला दर्ज हुआ है।

कुल्लू, संवाद सहयोगी। Pomegranate Boxes Missing, जिला कुल्लू के भुंतर सब्जी मंडी के तहत अनार से भरी पिकअप के गायब होने का मामला दर्ज हुआ है। अनुज कुमार निवासी गांव व डाकघर शमशी तहसील भुंतर जिला कुल्लू ने भुंतर थाना में इस संबंध में शिकायत की है। उन्‍होंने 14 अक्टूबर को करीब नौ बजे रात को भुंतर सब्जी मंडी से एक गाड़ी पिकअप नंबर पीबी 65 ए डब्लू-1973 में 275 बाक्स अनार के राजस्थान के सीकर के लिए भेजे थे। इसका चालक सन्नी है, उन्‍होंने भुंतर सब्जी मंडी से 275 डिब्बा अनार फल के लोड किए थे।

पिकअप लोड करके उन्‍होंने सीकर राजस्थान भेजी थी, इसके बाद पिकअप के चालक सन्नी से उन्‍होंने आरसी की फोटो रसीद अपने पास रख ली। लेकिन उक्त गाड़ी अभी तक सीकर राजस्थान फल मंडी नहीं पहुंची है। इसके बाद उन्‍होंने चालक सन्नी के मोबाइल फोन पर काल किया तो फोन लगातार बंद आ रहा है। 

उन्‍होंने आशंका जताई कि पिकअप चालक अनार फल को कहीं और जगह ले जाकर बेचकर गायब हो गया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया भुंतर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह चोरी किसने की है अभी तक इसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस घटना से अनार बागवान परेशान हैं। इससे पहले सेब बागवानों के साथ भी इस तरह से ठगी हो चुकी है। लेकिन अनार बागवानों के साथ इस तरह से ठगी का यह पहला मामला है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी