शिमला में पुलिस ने युवाओं को चरस सप्लाई करने वाला तस्कर किया गिरफ्तार, नाकाबंदी कर की कार्रवाई

Shimla Crime News युवाओं को चरस सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गोपाल सिंह निवासी सोहन तहसील आनी जिला कुल्लू के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:10 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 03:22 PM (IST)
शिमला में पुलिस ने युवाओं को चरस सप्लाई करने वाला तस्कर किया गिरफ्तार, नाकाबंदी कर की कार्रवाई
युवाओं को चरस सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Crime News, युवाओं को चरस सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गोपाल सिंह निवासी सोहन तहसील आनी जिला कुल्लू के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से इसे रिमांड पर भेज दिया है। शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में पुलिस ने एक कार सवार से 874 ग्राम चरस बरामद की। नारकोटिक्स सेल शिमला और रामपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में आरोपित तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित की कार को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार देर शाम नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि आरोपित कार में चरस की सप्लाई करने जा रहा है। इसी आधार पर नारकोटिक्स सैल ने रामपुर पुलिस के साथ मिलकर खनेरी पेट्रोल पंप के पास नाका लगाकर कार की जांच की तो चरस बरामद की गई।

डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि चरस के साथ पकड़ा गया आरोपित बड़ा तस्कर है और इसकी गिरफ्तारी से तस्करी के बड़े राज बेपर्दा हो सकते हैं। रामपुर थाने में इसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है।

सात बोतल शराब बरामद

नादौन। थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जलाडी निवासी जगजीत सिंह से पुलिस ने देसी शराब की सात बोतल बरामद की। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि जगजीत सिंह दुकानदार है। उसकी दुकान पर दबिश दी गई। इस दौरान करीब सात बोतल देसी शराब बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी