मास्क न पहनने पर 39 लोगों के चालान, जुर्माना
जागरण टीम ज्वालामुखी/डाडासीबा/शाहपुर ज्वालामुखी देहरा व शाहपुर पुलिस ने मास्क न पहनने
जागरण टीम, ज्वालामुखी/डाडासीबा/शाहपुर : ज्वालामुखी, देहरा व शाहपुर पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर सख्ती कर दी है। सोमवार को पुलिस ने लापरवाही बरतने वालों पर शिकंजा कसा और 39 लोगों के चालान काटे।
ज्वालामुखी में थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। देहरा के नैहरनपुखर, ढलियारा, परागपुर व हनुमान चौक में डीएसपी अंकित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करवाया। दोनों ही जगह पुलिस ने 34 चालान कर 6900 रुपये का जुर्माना वसूला है। ज्वालामुखी में 16 चालान हुए हैं, जिसमें पुलिस ने 3100 रुपये जबकि देहरा उपमंडल के बाजारों में 18 चालान काटकर 3800 रुपये जुर्माना वसूला है। थाना ज्वालामुखी के थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। वहीं शाहपुर में पांच लोगों के चालान किए हैं।