एसआइयू ने तीन किलो चरस सहित गिरफ्तार किया युवक, नशे की खेप से भरा बैग लेकर पहुंचा था बाजार में

Police Recovered Charas एसआइयू की टीम ने बालीचौकी में एक युवक को तीन किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है। युवक जब बाजार में चरस का बैग लेकर जा रहा था तो एसआइयू ने इसे दबोचा। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाजार में चरस की खरीद-फरोख्त होने वाली है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:26 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:26 AM (IST)
एसआइयू ने तीन किलो चरस सहित गिरफ्तार किया युवक, नशे की खेप से भरा बैग लेकर पहुंचा था बाजार में
एसआइयू की टीम ने बालीचौकी में एक युवक को तीन किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है।

मंडी, जेएनएन। एसआइयू की टीम ने बालीचौकी में एक युवक को तीन किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है। युवक जब बाजार में चरस का बैग लेकर जा रहा था तो एसआइयू की टीम ने इसे दबोचा। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाजार में चरस की खरीद-फरोख्त होने वाली है। इसी के चलते पहले से ही तैयार बैठी एसआइयू की टीम ने जैसे ही युवक चरस के बैग के साथ आया तो उसे धर दबोचा। डीएसपी लीव रिजर्व अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने औट थाने के तहत मामले दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

पत्‍नी को लात घूंसों से पीटा

सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट के हंसाल गांव में पति ने पत्नी को लात-घूसों से पीट दिया। इसकी शिकायत पीडि़ता निशा देवी ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। निशा देवी ने बताया कि उसका पति सोमदत्त अकारण ही उसे पीटता व मानसिक उत्पीडऩ करता है। बच्चों को भी कोई खर्च नहीं देता है। लोहड़ी पर्व के दिन ससुराल में उसके पति ने उसकी पिटाई की। उसके बाद वह मायके चली गई, लेकिन पति भी मायके पहुंच गया। 15 जनवरी को फिर पिटाई की। कमरे का दरवाजा बंद कर लात-घूसों चलाए। महिला ने सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग भी की है। सरकाघाट के डीएसपी चंद्रपाल ङ्क्षसह ने मामले की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी