पुलिस भर्ती : चौथे दिन 679 ने पार की पहली बाधा

संवाद सहयोगी धर्मशाला पुलिस मैदान धर्मशाला में पुलिस भर्ती के चौथे दिन 679 युवाओं ने पहली बाधा पार की। शनिवार को 1500 पुरुष उम्मीदवारों को शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया था लेकिन 1233 ही पहुंचे थे। 13 अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने से भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके। 679 युवा शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा में सफल हुए। ऊंचाई के माप में 130 छाती के माप में 13 लंबीकूद में 87 ऊंची कूद में 262 व दौड़ में 47 अभ्यर्थी असफल हुए। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए मैदान में हर परीक्षा स्थल पर 11 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 02:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 02:10 AM (IST)
पुलिस भर्ती : चौथे दिन 679 ने पार की पहली बाधा
पुलिस भर्ती : चौथे दिन 679 ने पार की पहली बाधा

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : पुलिस मैदान धर्मशाला में पुलिस भर्ती के चौथे दिन 679 युवाओं ने पहली बाधा पार की। शनिवार को 1500 पुरुष उम्मीदवारों को शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया था लेकिन 1233 ही पहुंचे थे। 13 अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने से भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके। 679 युवा शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा में सफल हुए। ऊंचाई के माप में 130, छाती के माप में 13, लंबीकूद में 87, ऊंची कूद में 262 व दौड़ में 47 अभ्यर्थी असफल हुए। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए मैदान में हर परीक्षा स्थल पर 11 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के सुचारू परिचालन का पर्यवेक्षण पुलिस उपमहानिरीक्षक सुमेधा द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा की निगरानी में किया जा रहा है। पुलिस भर्ती के लिए आने वाले हर अभ्यर्थी को अल्पाहार जलपान व कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकाल किट प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी