चिट्टे के साथ पकड़े आरोपित के घर पहुंची पुलिस तो निकला नशे का बड़ा जखीरा, पांच किलो चरस व कैश भी बरामद

Una Police Raid नंगल जरियाला में सोमवार को पकड़े गए आरोपित अरविंद राणा के घर से पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ नगदी और आभूषण भी बरामद किए हैं। 5 किलो चरस 1 लाख 70 हजार 495 रुपये 86 ग्राम सोना व 105 ग्राम चांदी बरामद की है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:11 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:15 AM (IST)
चिट्टे के साथ पकड़े आरोपित के घर पहुंची पुलिस तो निकला नशे का बड़ा जखीरा, पांच किलो चरस व कैश भी बरामद
नंगल जरियाला में सोमवार को पकड़े गए आरोपित के घर से पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है।

गगरेट, संवाद सहयोगी। नंगल जरियाला में सोमवार को पकड़े गए आरोपित अरविंद राणा के घर से पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ नगदी और आभूषण भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार 4 किलो 845 ग्राम चरस, 1 लाख 70 हजार 495 रुपये, 86 ग्राम सोना व 105 ग्राम चांदी बरामद की है। पुलिस ने सोमवार को नंगल जरियाला में दो आरोपित गिरफ्तार किए थे, इनके पास से 5.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो मुख्य आरोपित के घर से यह बड़ी खेप पकड़ी गई है।

नशे की बड़ी खेप से इस बात की पुष्टि हो रही है कि यह अपने क्षेत्र में नशे का बड़ा रैकेट चला रहा था और आसपास के क्षेत्रों में भी नशे की सप्लाई का कार्य कर रहा था। पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी है। हो सकता है अभी कुछ लोग और भी इस मामले में पकड़े जाएं। डीएसपी अम्ब सृष्टि  पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है, इस मामले में सारे पहलू खंगाले जा रहे हैं।

परवाणू में 10.92 ग्राम हेरोइन  के साथ तीन युवक गिरफ्तार

परवाणू। परवाणू में पुलिस ने 10.92 ग्राम हेरोइन सहित  तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। परवाणू पुलिस ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिप्परा के समीप चंडीगढ़ से सोलन आ रही एक कार को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस ने पूछताछ के दौरान पाया कि चालक के साथ बैठे युवक ने अपनी जेब से कोई चीज निकाली व कार के डैशबोर्ड में डाल दी। पुलिस ने डैशबोर्ड खोला तो भीतर 10. 92 ग्राम हेरोईन मिली। आरोपितों की पहचान संजीव कुमार निवासी नेल्टा, डाकघर व तहसील ठियोग, जिला शिमला, तुषार ठाकुर निवासी गांव धयोरीघाट, डाकघर व तहसील ठियोग, जिला शिमला और  संदीप कुमार निवासी गांव सदरपुर, डाकघर खानपुर, तहसील गढशंकर, जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी