पुलिस ने आठ गांवों में नष्ट की कच्ची शराब

संवाद सूत्र इंदौरा पुलिस ने मंगलवार तड़के चार बजे चार अलग-अलग टीमें बनाकर थाना इंदौरा के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 09:10 PM (IST)
पुलिस ने आठ गांवों में नष्ट की कच्ची शराब
पुलिस ने आठ गांवों में नष्ट की कच्ची शराब

संवाद सूत्र, इंदौरा : पुलिस ने मंगलवार तड़के चार बजे चार अलग-अलग टीमें बनाकर थाना इंदौरा के तहत आठ गांवों में दबिश दी। भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब नष्ट की व एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया।

एसएचओ इंदौरा सुरेंद्र धीमान के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाद तक चली इस कार्रवाई में इंदौरा के गांव घगवां, बाईं टांडा, राजगीर, भोग्रवां, दियोठी व पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के तहत उलैहडि़यां, मीलवां, तमोता आदि गांवों में शराब माफिया के अवैध अड्डों पर दबिश दी गई तथा हजारों एमएल क्षमता के थैले व ड्रम में झाड़ियों और गन्ने के खेत आदि में छिपाकर तैयार की जा रही शराब को ढूंढ निकाला। इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। शराब तैयार करने के उपकरणों को भी मौके पर ही तहस-नहस कर दिया गया।

उधर, एएसआइ मनजीत मनकोटिया के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने खुब्बड़ नामक स्थान पर शशि कुमार निवासी गांव खुबड़ तहसील इंदौरा से 5000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की है, जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी