2000 पुलिसकर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में पहले चरण में होने वाले पंचायती राज चुनाव के लि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:42 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:42 AM (IST)
2000 पुलिसकर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना
2000 पुलिसकर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में पहले चरण में होने वाले पंचायती राज चुनाव के लिए पुलिस टीमें वीरवार को धर्मशाला से मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई। 2000 हजार पुलिस जवान रवाना हुए हैं। पुलिसकर्मी मतदान केंद्रों के साथ-साथ मतगणना केंद्रों व स्ट्रांग रूम में तैनात किए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 17 जनवरी को होगा। जवान स्थानीय थाना स्तर पर तैनात अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। जिले में 17, 19 व 21 जनवरी को मतदान होगा। पहले चरण में 17 को 276, 19 को 274 व 21 जनवरी को 264 पंचायतों में मतदान होगा। संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रहेगी।

..........................

एचआरटीसी ने मुहैया करवाई 15 बसें

जवानों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने प्रशासन को 15 बसें मुहैया करवाई हैं। बटालियनों से आए जवान अपनी गाड़ियों व गृहरक्षक एचआरटीसी की बसों में रवाना हुए हैं। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्डा ने बसें मुहैया करवाने की पुष्टि की है। सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश ने बताया कि जवानों को सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध करवाए हैं। टीमें स्थानीय स्तर के थाना प्रभारी को रिपोर्ट करेंगी और वहां से मतदान केंद्रों में तैनात हो जाएंगी।

----------------------

17 जनवरी को इन पंचायतों में होगा मतदान

विकास खंड धर्मशाला : सौकणी दा कोट, मंदल, नरवाणा खास, पद्धर, कंड करडियाडा, जूहल, टंग नरवाणा, पंतेहड़ पासू व गगल

विकास खंड कांगड़ा : हलेड़कलां, झिकली इच्छी, जमानाबाद, घुरकड़ी, रजियाणा, नंदेहड़, राजल, कुलथी, घणा, समेला, तरसूं, बलोल, रानीताल, लंज खास, तरखानकड़, भगवार, मौरठ जसाई व बालूग्लोआ।

विकास खंड रैत : रेहलू, अंबाड़ी, गोरड़ा, मझग्रां (लदवाड़ा), परगोड़, राजोल, कलियाड़ा, दरिणी, डोहब, अनसूही, नागनपट्ट, ढुगियारी, भलेहड़, घरोह घास, भलू प्लाहड़, हार वो, कैरी, करेरी, सदूं, कुठवां व ठेहड़ी।

विकास खंड नगरोटा बगवां : हटवास, मस्सल, मलां, अंबाड़ी, जसौर, मूमता, रिन, सेराथाना, मुहालकड़, घोडव सनीही, दनोआ, जलोट, लुहना, ऐरला व टोरू।

विकास खंड नूरपुर : ममूह-गुरचाल, लोहारपुरा, डन्नी, मिलख, भड़वार, पुंदर, वरुही, कोपड़ा, खन्नी झिकली, वरेंडा, बदूही, कमनाला, धनेटी-गारलां, सुखार, भलेटा, रिट उपरली व गेंही लगोड़।

विकास खंड बैजनाथ : अवैरी, मझैरणा, कयोरी, चौबीन, महालपट्ट, दियोल, रजेहड़, कंदराल, स्वाड़, मुल्थान, मंदेहड, कोठी, टिक्करी डूहकी, बही, बड़ाग्रां, कुकैना व धोड़पीठ।

विकास खंड परागपुर : अलोह, पीरसलूही, भरोली जदीद, कौलापुर, चौली, नाहन नगरोटा, गरली, नहीं, ढलियारा, धजाग, चुधरेड़, दयाल, बीहण, चलाली, समनोली, बस्सी, त्यामल, टिप्परी, चनौर, बठरा, डाडासीबा, स्यूल, न्याड, रैल, घाटी, जंडौर व अमरोह।

विकास खंड नगरोटा सूरियां : अमलेला, बासा, जरोट, कथोली, घारवरियाल, कटोरा, सकरी, धार, कुठेहड़, डोल भटेढ़, भाली, सोलधा, बेही पठियार, हरसर, फरिया, नारगाला, आम्बल ठेढू व लुधियार।

विकास खंड भवारना : नचीर, कोठी पाहड़ा, मैंझा, भडगवार, पुन्नर, सुलह, अरला, गोपालपुर, चंदपुर, लमलेहड़, घाड़, कस्बा जुगाड़, सिद्धपुर सरकारी, गदियाड़ा, भवारना व बड़सर।

विकास खंड लंबागांव : कूहण, बालकरूपी, बदहू, सकोह, डढोल, सारी, धनीरी, संगोहल, कर्णघट, मझेरा, द्रमण, सून, बगेटड़ा, तलवाड़, लंबागांव, आशापुरी व जयसिंहपुर।

विकास खंड देहरा : कोपड़ा, हिरण, बग, बघोली, भाटी बोहण, डोहग देहरियां, गालियां, पीड़ी, बरोग लाहड़, भतेड़ बासा, सिल्ह, देहरू, धनोट, लतेहड़, गलोड़ा, घेड़, हरदीप पुर, जालंधर लाहड़, पाइसा, सिलगा, भटौली, बलसू, दरकाटा, बनखंडी, बारी कलां, बाड़ी खास व धवाला।

विकास खंड सुलह : खडोथ, मनसिबल, मरूं, बारी, चंबी, रझूं, मुंडी, थुरल खास, डूहक, कौना, कुरल, गगल, भौरा, बाहे दा पट्ट, लाहट, सनहूं, सुलह, रौड़ा, बछवाईं, जमूला, ककडैं व नौरा।

विकास खंड फतेहपुर : भरमाड़ तलाड़ा, स्थाना, हरनोटा, धमेटा, चरूवाड़ी, बरोट, रैहन खास, लरूंह, हाडा, टकोली घिरथा, छत्तर जोगियां, चलवाड़ा एक, टटवाली, खरोटा, समलेट, नगात, कस्बा, फतेहपुर, कोढन, झुंब खास, बनोली खास।

विकास खंड इंदौरा : गंगथ, बडूखर, लोधवां, मोहटली, भलाख, ठाकुरद्वारा, बेही महंता, मंडोली, घडरां, काठगढ़, सीरत, मलकाना, भदरोआ, घेटा, डागला, भलेड़, गदराणा व सनौर।

विकास खंड पंचरुखी : सलियाणा, पढियारखड, नौरी झिकली, सुंगल, सगूरखास, सलेहरा, भिरड़ी, भुआना, दियोग्रां, ध्रूग, सिबलखौला व बंदेहड़।

chat bot
आपका साथी