कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस सतर्क

कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में दिन प्रतिदिन हो रही वृद्धि को देखते हुए नूरपुर पुलिस सतर्क हो गई है। शुक्रवार को पुलिस की टीम ने नूरपुर बाजार में गश्त की। पुलिस की टीम ने लोगों व विशेषकर व्यापारी वर्ग से मास्क पहनने की अपील की।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 04:31 PM (IST)
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस सतर्क
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर पुिलस ने सतर्कता बढ़ाई। प्रतीकात्मक फोटो

जेएनएन, नूरपुर। कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में दिन प्रतिदिन हो रही वृद्धि को देखते हुए नूरपुर पुलिस सतर्क हो गई है। शुक्रवार को पुलिस की टीम ने नूरपुर बाजार में गश्त की। इस दौरान पुलिस की टीम ने लोगों व विशेषकर व्यापारी वर्ग से मास्क पहनने की अपील की। पुलिस टीम ने नूरपुर बाजार में टहल रहे लोगों से भी मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। इस दौरान पुलिस की टीम ने बाजार से गुजर रहे कई मोटरसाइकिल के साइलेंसर की भी जांच की। इस संदर्भ में नूरपुर के थाना प्रभारी कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस की टीम ने नूरपुर बाजार में लोगों को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ अपील की गई है व लोग को चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि शनिवार से मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि गश्त के दौरान पुलिस ने बाजार में चल रहे कई मोटरसाइकिल के साइलेंसर की भी जांच की है, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी मोटरसाइकिल में पटाखे चलने वाला साइलेंसर पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम ने अपनी गाड़ी पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने व 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी