रोपा चेक पोस्‍ट पर रात ढाई बजे फर्जी कोरोना रिपोर्ट लेकर पहुंचे दिल्‍ली के चार पर्यटक, पुलिस ने की कार्रवाई

Fake Corona Report रोपा चेक पोस्ट पर मंडी से रात ढाई बजे चार पर्यटक आए और यहां पर अधिकारियों को कोरोना की फर्जी रिपोर्ट दिखाकर कुल्लू में प्रवेश की कोशिश की।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:14 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 11:14 AM (IST)
रोपा चेक पोस्‍ट पर रात ढाई बजे फर्जी कोरोना रिपोर्ट लेकर पहुंचे दिल्‍ली के चार पर्यटक, पुलिस ने की कार्रवाई
रोपा चेक पोस्‍ट पर रात ढाई बजे फर्जी कोरोना रिपोर्ट लेकर पहुंचे दिल्‍ली के चार पर्यटक, पुलिस ने की कार्रवाई

कुल्लू, जेएनएन। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। कुल्लू जिला में भी अन्‍य राज्यों से आए मजदूर लगातार यहां पर पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। कुल्लू पुलिस ने लगातार इस पर सख्ती बरती है। कुल्लू के रोपा चेक पोस्ट पर मंडी से रात ढाई बजे चार पर्यटक आए और यहां पर अधिकारियों को कोरोना की फर्जी रिपोर्ट दिखाकर कुल्लू में प्रवेश की कोशिश की। इस पर अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह रिपोर्ट जो यह लेकर आए थे, फर्जी पाई गई। यह रिपोर्ट एसआरएफ और आईडी किसी दूसरी लैब की थी।

इनकी पहचान सागर कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी दिल्ली, 21 वर्षीय पंकज कुमार सरवन पुत्र पूर्ण चंद निवासी दिल्ली, 28 वर्षीय जयचंद पुत्र राम सरण निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, 20 वर्षीय राम विलास पुत्र रघुनंदन निवासी दिल्ली-91 के रूप में हुई है। पुलिस ने भुंतर थाने के तहत चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर संस्थागत क्वारंटाइन कर लिया है। इसके बाद अब चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी चौकस हो गए हैं।

जिला कुल्लू में रविवार तक 98 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, इसमें वीरवार को एक दिन में 47 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी बिहार और राजस्थान से आए मजदूर थे, जो कुल्लू में सेब सीजन के लिए आए थे। एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और दूसरी ओर लोग बेपरवाह हो रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया चारों से कोरोना की फर्जी रिपोर्ट दिखाकर कुल्लू की रोपा चेक पोस्ट से प्रेवश करने की कोशिश की। चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें संस्थागत क्वांरटाइन किया गया है।

chat bot
आपका साथी