पुलिस ने चिट्टा तस्‍कर को पकड़ने के लिए ऊना में घर के पास ही बिछाया जाल, बड़ी खेप व कैश समेत गिरफ्तार

Police Arrest Chitta Smuggler चिट्टा माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने ऊना शहर के स्थानीय निवासी को 6.62 ग्राम चिट्टा व 19500 रुपये कैश सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया हुआ था।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:08 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:08 AM (IST)
पुलिस ने चिट्टा तस्‍कर को पकड़ने के लिए ऊना में घर के पास ही बिछाया जाल, बड़ी खेप व कैश समेत गिरफ्तार
पुलिस ने ऊना शहर के स्थानीय निवासी को 6.62 ग्राम चिट्टा व 19500 रुपये कैश सहित गिरफ्तार किया है।

ऊना, संवाद सहयोगी। Police Arrest Chitta Smuggler, चिट्टा माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने ऊना शहर के स्थानीय निवासी को 6.62 ग्राम चिट्टा व 19500 रुपये कैश सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर ऊना शहर के वार्ड नंबर सात में शिव मंदिर गली में नाका लगाया हुआ था। उसी समय अजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 7 ऊना नगर परिषद को तलाशी के लिए रोका गया तो उसके पास से 6.62 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। युवक की तलाशी पर आरोपित के पास से 19500 रुपये भी बरामद हुए हैं।

पुलिस ने चिट्टा माफिया के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है, ताकि शहर में नशा माफिया की कमर तोड़ी जा सके। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। बुधवार को भी एसडीएम ऊना ने खुद एक दुकान में जाकर 38 बोतल शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।

एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस चिट्टा माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और जल्द ही ऊना से चिट्टा माफिया को जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा। फिलहाल आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

5.16 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

शिमला। कोटखाई थाना पुलिस ने 5.16 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान दिक्षांत निवासी गारो डाकघर देवरी कोटखाई और सुनील निवासी भालोबांग (नेपाल) के तौर पर की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन युवकों के पास चिट्टा है। देवरी खेटी बाजार स्थित शराब की दुकान में दबिश दी तो चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी