यूजी के तर्ज पर पीजी के विद्यार्थियों को भी किया जाए प्रमोट

जागरण संवाददाता धर्मशाला हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के एमबीए के विद्यार्थियों ने सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:37 PM (IST)
यूजी के तर्ज पर पीजी के विद्यार्थियों को भी किया जाए प्रमोट
यूजी के तर्ज पर पीजी के विद्यार्थियों को भी किया जाए प्रमोट

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के एमबीए के विद्यार्थियों ने सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राहुल कुमार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है। विद्यार्थियों ने मांग की है कि यूजी की तर्ज पर पीजी छात्रों को भी प्रमोट किया जाए। विद्यार्थियों के अनुसार तकनीकी विश्वविद्यालय की जारी हुए अधिसूचना, जिसमें स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को पदोन्नत करने की बात कही थी, लेकिन दूसरे ही दिन यूनिवर्सिटी की तरफ से एक और अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें सिर्फ स्नातक के छात्रों को ही प्रमोट करने की बात कही गई है। पीजी विद्यार्थियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

दूसरे सत्र का पाठ्यक्रम न तो पूरा पढ़ाया गया है और न ही उसकी कोई आनलाइन क्लास लगाई गई है। पिछले माह से तीसरे सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू करवा दी गई हैं और इंटर्नशिप जो कि मई-जून के महीने में होती थी परंतु कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इसको भी पिछले माह से शुरू करवाया गया है। छात्रों ने अपने स्तर पर इंटर्नशिप भी लगवाई। उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि पीजी छात्रों को भी प्रमोट किया जाए।

chat bot
आपका साथी