उल्‍लांसा में बिजली के मीटर से करंट लगने से व्‍यक्‍त‍ि बेहोश, कुपाहड़ा में मिस्‍त्री पर गिरी शटरिंग

Electricity Shock भरमौर क्षेत्र के उल्‍लांसा में सोमवार सुबह घर में बिजली मीटर की जांच के दौरान एक व्यक्ति को करंट लग गया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 02:32 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 02:52 PM (IST)
उल्‍लांसा में बिजली के मीटर से करंट लगने से व्‍यक्‍त‍ि बेहोश, कुपाहड़ा में मिस्‍त्री पर गिरी शटरिंग
उल्‍लांसा में बिजली के मीटर से करंट लगने से व्‍यक्‍त‍ि बेहोश, कुपाहड़ा में मिस्‍त्री पर गिरी शटरिंग

चंबा, जेएनएन। भरमौर क्षेत्र के उल्‍लांसा में सोमवार सुबह घर में बिजली मीटर की जांच के दौरान एक व्यक्ति को करंट लग गया। करंट का झटका लगने से वह बेहोश हो गया। परिवार के सदस्य व्यक्ति को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दाखिल कर लिया गया है। 40 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र उत्तम कुमार निवासी उल्‍लांसा भरमौर सोमवार सुबह घर में बिजली गुल हो जाने के बाद मीटर की जांच कर रहा था। इस दौरान उसे बिजली का जोरदार झटका लग गया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

परिवार के सदस्यों ने मौके पर उसे मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। उधर मेडिकल कॉलेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्‍टर मोहन सिंह ने बताया कि करंट का झटका लगने से व्यक्ति बेहोश हुआ था। लेकिन अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। मेडिकल स्टाफ को व्यक्ति की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

लेंटल की शटरिंग खोलते मिस्‍त्री पर गिरे फट्टे, घायल

चंबा शहर के साथ लगती कुपाहड़ा पंचायत में लेंटल की शटरिंग गिरने से मिस्त्री घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया, जहां उसे दाखिल कर लिया गया है। राजेश कुमार निवासी गांव ओहली कुपाहड़ा कुपाहड़ा में ही निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोल रहा था। इस दौरान अचानक एक साथ सारी शटरिंग उस पर गिर गई। जिस कारण मिस्त्री के सिर तथा बाजू में गंभीर चोट आई। कार्य में जुटे अन्य मजदूर तथा मिस्त्री ने राजेश कुमार को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दाखिल कर लिया गया है। मेडिकल कॉलेज चंबा में मिस्त्र की हालत खतरे से बाहर है।

chat bot
आपका साथी