गिंडपुर मलौन में भू‍म‍ि विवाद और पुरानी रंजिश में अकेले मिले व्‍यक्‍त‍ि की कर दी पिटाई, थाने पहुंचा मामला

Quarreled in Village चिंतपूर्णी पुलिस थाने में बुधवार को मारपीट व गाली ग्‍लौज करने पर गिंडपुर मलौन के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूचना के अनुसार गिंडपुर मलौन पंचायत के व्यक्ति गुरनाम सिंह ने पुलिस थाना चिंतपूर्णी में शिकायत दर्ज करवाई है

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:15 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:15 AM (IST)
गिंडपुर मलौन में भू‍म‍ि विवाद और पुरानी रंजिश में अकेले मिले व्‍यक्‍त‍ि की कर दी पिटाई, थाने पहुंचा मामला
चिंतपूर्णी पुलिस थाने में मारपीट व गाली ग्‍लौज करने पर गिंडपुर मलौन के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है।

भरवाई, संवाद सूत्र। Quarreled in Village, चिंतपूर्णी पुलिस थाने में बुधवार को मारपीट व गाली ग्‍लौज करने पर गिंडपुर मलौन के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूचना के अनुसार गिंडपुर मलौन पंचायत के व्यक्ति गुरनाम सिंह ने पुलिस थाना चिंतपूर्णी में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली ग्‍लौज क‍िया। उसने बताया कि उक्त व्यक्ति उससे पुरानी रंजिश रखता था। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो यह मामला भूम‍ि विवाद को लेकर हुआ था। जिसको लेकर बात गाली ग्‍लौज से बढ़ कर मारपीट तक पहुंची। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मौके पर जाकर पुलिस पूरी जांच कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने की। उन्‍होंने बताया व्यक्ति के खिलाफ गाली ग्‍लौज व मारपीट करने पर मामला दर्ज किया गया है।

युवती ने गलती से जहरीला पदार्थ निगला

मैडी। उपमंडल अम्ब के तहत एक युवती ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे उसे उल्टियां शुरू हो गईं। तबीयत बिगडऩे पर उसने अपनी मां व भाई को बताया जो उसे ऊना अस्पताल ले गए। डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया कि युवती की तबीयत में अब काफी सुधार है।

यह भी पढ़ें: Corona Curfew Guidelines: शादी में शामिल हो सकेंगे 20 लोग, अस्पताल, बैंक व ढाबे भीे रहेंगे खुले, जानिए निर्देश

यह भी पढ़ें: Corona Curfew In Himachal: हिमाचल प्रदेश में कल रात से कोरोना कर्फ्यू, प्रदेश भर में धारा 144

यह भी पढ़ें:  Himachal 10th Students Promote: दसवीं के छात्र प्रमोट, शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा अंकों का फार्मूला

यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली से दो गुणा से भी अधिक हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता, नए मामलों में 25 गुणा व मौत में 17 गुणा की वृद्धि

chat bot
आपका साथी