शिमला-मटौर फोरलेन के लिए तय दाम पर एक इंच भी नहीं देंगे जमीन

संवाद सूत्र सपड़ी शिमला-मटौर फोरलेन की जद में आने वाली जमीनों के मालिकों में उचित मुआवज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 02:48 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 02:48 AM (IST)
शिमला-मटौर फोरलेन के लिए तय 
दाम पर एक इंच भी नहीं देंगे जमीन
शिमला-मटौर फोरलेन के लिए तय दाम पर एक इंच भी नहीं देंगे जमीन

संवाद सूत्र, सपड़ी : शिमला-मटौर फोरलेन की जद में आने वाली जमीनों के मालिकों में उचित मुआवजा न मिलने से रोष है। वीरवार को उपमंडल ज्वालामुखी के गुम्मर में ग्रामीणों ने हिमाचल मानवाधिकार लोकबॉडी की बैठक का आयोजन किया और अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष राजेश पठानिया ने की।

इस अवसर पर राजेश पठानिया ने कहा कि यह हमारे हक की लड़ाई है और इसमें कोई भी किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि जब तक प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वे सरकार को जमीन नहीं देंगे। कहा कि जो मुआवजा सरकार दे रही है उस पर एक इंच जमीन भी नहीं दी जाएगी। तर्क दिया कि जब सभी संगठित होंगे तो ही मांग पूरी हो सकेगी। प्रांत अध्यक्ष ने सभी प्रभावितों को आपत्तियां दर्ज करवाने की सलाह दी। हिमाचल लोक बॉडी हमेशा ग्रामीणों की लड़ाई लड़ती आई है और शिमला-मटौर फोरलेन प्रभावितों को भी उनका सही हक दिलवाया जाएगा। इस मौके पर सचिव राज पठानिया, सदस्य सुरेंद्र कुमार व करण राणा समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी